काशीपुर समर स्डटी हॉल विद्यालय मे रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर द्वारा “आरोग्यम कार्यक्रम के अर्न्तगत एक हेल्थ चेकप कैम्प लगाया गया।
जिसका उद्घघाटन कार्यक्रम के प्रोग्राम चैयर पीडीजी देवेन्द्र अग्रवाल एवं विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने संयुक्त रुप से किया। हेल्थ चैकप कैम्प मे विद्यालय के लगभग 710 छात्र छात्राओं का चैकप किया गया।
जिसमे बच्चो की आँखों से सम्बंधित दांतो से सम्बंधित एवं कानो से सम्बंधित, एवं बच्चो के विकास से सम्बंधित आदि की जाँच की गई। बच्चो को मौसम मे होने वाली विभिन्न बिमारियो से कैसे बचा जा सकता है आदि के बारे मे बताया गया ।
इस सभी बच्चो का चैकप डा० के ० के ० अग्रवाल, डा० निकेत मेहरोत्रा, डा० कनिका एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। इस चैकप कैम्प मे इन्टरेक्ट क्लब ऑफ समर स्टडी हॉल छात्रो ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर के अध्यक्ष रो० डा० पुनित बंसल, ट्रेजरार रो० कार्तिकेय तोमर, सेकरेटरी रो० पारस मेहरोत्रा, कॉडिनेटर रो० राज मेहरोत्रा प्रोग्राम डायरेक्टर रो० बी०पी० गोयल रो० तनुज अग्रवाल, रो० डा० त्रिभुवन अग्रवाल, रो० नितिन अग्रवाल, रो० अमित अग्रवाल विद्यालय सचिव श्री अनुराग कुमार सिंह विद्यालय प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया एवं समस्त अध्यापक अध्यापिकायें उपस्थित थे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011