December 24, 2024
Screenshot_20240719_224113_WhatsApp.jpg
Spread the love

काशीपुर। नवीन अनाज मंडी में कहासुनी के बाद दो पल्लेदारों को आढ़ती के पुत्र पर अपनी लाईसेंसी पिस्टल से गोली चलाकर घायल कर देने का आरोप है। दोनों घायलों को घायल अवस्था में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी में आढ़ती वीरेंद्र की आढ़त है। बताया गया कि आज दोपहर बाद आढ़ती वीरेन्द्र के पुत्र मोहित ने उसके पास काम करने वाले दो पल्लेदारों से माल की लोडिंग के लिए कहा तो उन्होंने गर्मी ज्यादा होने की बात कहते हुए उस समय काम करने से मना कर दिया। इस बात को लेकर पल्लेदारों व मोहित में कहासुनी ज्यादा बढ़ गयी और बताया जा रहा है कि उसने पल्लेदार को थप्पड़ मार दिया। इस पर पल्लेदार गांव में चले गये और अपने साथ बहुत से लोगों को लेकर आढ़त पर पहुंच गये, जिस मोहित ने बहुत सारे लोगों को देखकर दोनों पल्लेदारों नजाकत व नसीम निवासी सरवरखेड़ा पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कुंडा थाना पुलिस ने पिता-पुत्र वीरेंद्र व मोहित को हिरासत में ले लिया है। एसपी अभय सिंह के मुताबिक नसीम के पेट के ऊपरी हिस्से में जबकि नजाकत के पैर में गोली लगी है। मामले में तहरीर आ गई है। एसपी ने बताया कि कि फिलहाल दोनों घायल खतरे से बाहर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *