December 25, 2024
Jugnu.jpg
Spread the love

काशीपुर। वाटर कैंपर सप्लाई करने वाला एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। व्यापारी की पत्नी ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर पति की बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस की अभी तक की जांच में कुछ और ही मामला सामने आ रहा है।खड़कपुर देवीपुरा निवासी एक महिला ने एसपी अभय सिंह को प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें कहा कि उसका पति आशुतोष कुमार राय वाटर प्लांट का संचालन करता है। बीती 19 जुलाई की शाम उसके पति टेंपों लेकर दड़ियाल रोड से पानी के खाली कैंपर उठाने गए थे, लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटे। जबकि उसके पति ने फोन पर बात करने पर कहा था कि वह कुछ देर में प्लांट में पहुंच जाएगा। बाद से फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। महिला ने बताया कि रात लगभग दस बजे उसके फोन पर एक वॉयस मैसेज आया था, जिसमें उसके पति ने कहा कि उसे कुछ लोग जबरन उठाकर ले गए हैं और मारपीट की है। इसके बाद एक मैसेज भेजकर खुद को बचाने को कहा। महिला की तहरीर के आधार पर एसपी अभय सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच करने पर पता चला कि आशुतोष कुमार राय के पास दो मोबाइल नंबर हैं। इसमें एक नंबर की जानकारी पत्नी को है। जिस नंबर से मैसेज आया उसे सर्विलांस पर लगाया गया, तो उसकी लोकेशन शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे सीवान (बिहार) की मिली। वहीं इससे पहले शनिवार की रात 7.30 बजे तक उसने अपना दूसरा फोन नंबर प्रयोग किया और उसके बाद उसे बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि जानकारी करने पर पता चला है कि युवक पर शहर में कई लोगों की देनदारी है। प्रथम दृष्टता की जांच में उसका अपहरण नहीं हुआ है, बल्कि वह अपने घर बिहार पहुंच गया है। अभी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *