December 23, 2024
Jugnu.jpg
Spread the love

काशीपुर। कांवड़ मेला के दृष्टिगत 27 जुलाई से 02 अगस्त तक भारी मालवाहकों के लिए यातायात प्लान के संबंध में संयुक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक एवं यातायात निरीक्षक काशीपुर ने बताया कि
कांवड़ मेले के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की दुर्घटना के बचाव हेतु आज 26 जुलाई से दोपहर 01 बजे से समस्त कॉमर्शियल वाहन/हेवी वाहन बिजनौर की तरफ से पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
27 जुलाई से समस्त प्रकार के हेवी वाहन/कॉमर्शियल वाहन रात 08 बजे से मुरादाबाद की तरफ को प्रतिबन्धित रहेंगे। नेपा बॉर्डर व सूर्या बॉर्डर से समस्त हेवी वाहन/कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। मुरादाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि 27 जुलाई से रात्रि 08 बजे से हैवी वाहन/कॉमर्शियल वाहन नहीं लिया जायेगा। 27 जुलाई से रात 12 बजे से रामनगर से आने वाले समस्त प्रकार के हेवी वाहन चौकी प्रतापपुर की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। 27 जुलाई से दिल्ली जाने हेतु यात्रा मार्ग दोराहा, स्वार, रामपुर, सम्भल होते हुए दिल्ली जायेंगे।
किसी भी प्रकार का कोई अगर कोई हेवी वाहन बीच में मिलता है तो गदरपुर में मोतियापुर महतोष के बीच में, केलाखेड़ा में 7 हेवन होटल के पास बाजपुर/ दोराहा में नामधारी ढाबे
के पास, कुण्डा क्षेत्र में टोल प्लाजा, जसपुर क्षेत्र में धर्मपुर बॉर्डर पर रोके जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *