काशीपुर। शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूली बच्चों को वैन चालक द्वारा नशे में धुत होकर ले जाते पकड़े जाने के मामले में कोई माकूल जवाब नहीं मिल सका है। स्कूल प्रबंधन और खंड शिक्षा अधिकारी ने भी मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश की है। पुलिस ने आरोपी वैन चालक का चालान कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। ऐसे में देखना है कि इस मामले में ठोस कार्रवाई अब किसके द्वारा की जाती है। बताते चलें कि वृहस्पतिवार दोपहर एडवोकेट अमरीश अग्रवाल को कुडेश्वरी रोड स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल के बच्चों की वैन चालक द्वारा नशे में धुत्त होकर चलाने की सूचना मिली। हादसे की आशंका के चलते एडवोकेट अमरीश अग्रवाल ने चालक को वैन सहित कुंडेश्वरी रोड पर संस्कृति ग्रीन रिसोर्ट के पास रोक लिया। वैन में 10-15 स्कूली बच्चे सवार थे। इस दौरान वैन चालक नशे में धुत्त मिला। इस पर पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस वैन को कब्जे में लेकर चालक को अपने साथ कटोराताल पुलिस चौकी ले गई। उधर स्कूली बच्चों के परिजनों को सूचना देकर अमरीश अग्रवाल ने अपने निजी वाहन से उनके घर भिजवाया। अमरीश अग्रवाल ने बताया कि सूचना के आधार पर उन्होंने वैन को रोका तो चालक नशे में धुत्त मिला। जिसके बाद उन्होंने बच्चों को वैन से निकाल उनके परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दी और उन्हे निजी वाहन से घर भिजवाया। बताया कि वैन स्कूल द्वारा संचालित नहीं हो रही थी। कटोराताल चौकी प्रभारी विपुल जोशी ने बताया कि वैन चालक नशे में धुत्त था। उसका चालान किया गया है। यहां दिलचस्प ये रहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा स्पष्ट कहा गया कि उक्त वैन से उनका कोई लेना-देना नहीं है। स्कूल प्रबंधन द्वारा इस संबंध में कहीं कोई लिखित शिकायत भी नहीं की गई। उधर खंड शिक्षा अधिकारी डीके साहू ने कहा कि उनके पास कोई लिखित शिकायत आने पर कार्यवाही करेंगे। यहां बताना जरूरी है कि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी किसी से छिपी नहीं है। एडमिशन के नाम पर मोटी फीस और अन्य एक अब चालक के नशे में होने से अभिभावकों में रोष देखा जा रहा है। पुलिस ने आरोपी वैन चालक का चालान कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। ऐसे में देखना है कि इस मामले में ठोस कार्रवाई अब किसके द्वारा की जाती है।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011