December 23, 2024
Jugnu.jpg
Spread the love

काशीपुर। धार्मिक अनुष्ठान के लिए आये मेहमानों द्वारा अपने वाहन सड़क पर खड़े करने को लेकर हुए विवाद में करीब आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। सूर्या चौकी क्षेत्रांर्गत ग्राम बसई निवासी तरसेम सिंह पुत्र बलकार सिंह ने सूर्या चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 22 जुलाई की दोपहर उसके घर पर धार्मिक अनुष्ठान था। बाहर से आये मेहमानों ने अपने वाहन सड़क किनारे खड़े किये थे। इस दौरान पड़ोसी राजाराम पुत्र आशाराम ने इसका विरोध किया तो उनके द्वारा वाहनों को हटवा दिया गया। आरोप लगाया कि इसके बाद भी राजाराम गाली-गलौच करता रहा। विरोध करने पर राम किशोर, हुकुम सिंह पुत्रगण आशाराम, कोमल पुत्री आशाराम, अनीता पत्नी रामकिशोर, ज्योति पत्नी राजाराम लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर
उसके घर में घुस आये तथा उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसकी माता परमजीत कौर समेत मेहमान उसे बचाने आये तो उनके साथ भी मारपीट की गई। मारपीट में उसकी माता परमजीत कौर व रिश्तेदार रंजीत कौर गंभीर रुप से घायल हो गईं। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाया। आरोप है कि रात को लगभग 10.30 बजे जब वह परिवार के साथ घर पर सो रहा था तो सेंटीले पुत्र विजय पाल, हिमांशु पुत्र संतोष सिंह, सोनू पुत्र प्रेम सिंह, राजाराम, रामकिशोर, हुकुम सिंह पुत्रगण आशाराम, ज्योति पत्नी राजाराम, कुसुम पत्नी रामकिशोर, अनीता पत्नी हुकुम सिंह अन्य लोगों ने घर में घुसकर गालीगलौच करते हुए मारपीट की। इसमें उसके पिता बलकार सिंह, भाई हरजीत सिंह गंभीर घायल हो गये। इस दौरान आरोपियों ने उसकी कार के शीशे भी तोड़ दिये। जब उसके भाई हरजीत सिंह ने 112 नम्बर पर फोन किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। पीड़ित ने आरोपियों से जान व माल का खतरा बताते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर राजाराम पुत्र आशाराम, सैंटी पुत्र विजयपाल व सोनू पुत्र प्रेम सिंह के खिलाफ धारा 115(2), 351(2), 351(2) व 352 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *