December 23, 2024
IMG-20240731-WA0007.jpg
Spread the love

श्रीराम इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी, काशीपुर में सत्र 2023-24 के अंतिम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट हेतु 18 जुलाई 2024 को Job Fair-2024 का आयोजन किया गया था। जिसके प्रथम चरण में एम0बी0ए0, बी0बी0ए0, बी0सी0ए0, बी0कॉम0(ऑनर्स) के 17 छात्र-छात्राओं का चयन OM LOGISTICS Ltd., New Delhi में व 2 छात्रों का चयन ERD Technologies Pvt Ltd., Noida में आज दिनांक 30.07.2024 को चयन हो गया है। इस चयन से छात्र-छात्राओं के परिवार एवं श्रीराम संस्थान परिवार में खुशी का माहौल है।

ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट सैल के संचालक व सदस्यों ने इस प्लेसमेंट को सफल बनाने में अपना योगदान दिया और उक्त छात्र-छात्राओं को हमेशा संस्थान से जुडे रहने व जूनियर्स की मद्द करने के लिए प्रोत्साहित किया।

संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा, मैनेजमेन्ट विभाग विभागाध्यक्ष डॉ0 शोभित त्रिपाठी एवं समस्त प्रवक्ताओं ने ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट सैल के संचालक सहायक प्राध्यापक आक़िल अहमद व अन्य सदस्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं इसी प्रकार विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए तत्पर रहने को प्रेरित किया। साथ ही साथ उक्त छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *