December 24, 2024
Spread the love

ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल की दो छात्राओं का चयन फुटबॉल क्लब गढ़वाल यूनाइटेड एफसी के लिए हु

 

ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल हिम्मतपुर ब्लॉक, रामनगर के खाते मे आज एक उपलब्धि और जुड़ गयी ज़ब विद्यालय की दो छात्राओं का चयन देश के नामी फुटबॉल क्लब गढ़वाल यूनाइटेड एफ सी के लिए हो गया यहॉं ये बताना प्रासंगिक है की गढ़वाल हीरोज एफ सी दिल्ली प्रीमियर लीग की 2023-2024 की विजेता टीम है ।
पिछले दिनों 28 जुलाई 2024 को नई दिल्ली सर्वोदय कन्या विद्यालय,दिल्ली मे हुए ट्रायल मे स्कूल की तीन छात्राओं (मोनिका रावत 9th B1) (ख़ुशी सत्यवली 8th A1) (अक्षरा रावत 8th A1) ने अंडर-15 में प्रतिभाग किया था। जिसमे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, के बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी थे। ट्रायल में ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, हिम्मतपुर की फुटबॉल खिलाड़ी मोनिका रावत ख़ुशी सत्यवली का चयन गढ़वाल यूनाइटेड एफसी फुटबॉल क्लब के लिए हो गया है उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल निदेशक प्रसून श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या डॉ नलिनी श्रीवास्तव एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ख़ुशी जाहिर की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *