November 1, 2024
Spread the love

मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान व कला की दो दिवसीय प्रदर्शनी का आज द्वितीय दिव

काशीपुर के प्रसिद्ध मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन के द्वितीय दिवस की प्रदर्शनी में आज के मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार जी पूर्व प्रदेश महामंत्री संगठन भाजपा उत्तराखंड उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सृष्टि बंसल रहीं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री संदीप सहगल वरिष्ठ कांग्रेस नेता, श्री दीपक मित्तल जी प्रदेश सह सयोजक भाजपा, श्री ईश्वर चंद्र गुप्ता प्रदेश सह संयोजक भाजपा, डॉ तरुण सोलंकी, श्री सुशील शर्मा प्रदेश सह संयोजक भाजपा, गुरविंदर सिंह चंड्डोक प्रदेश मंत्री भाजपा, चौधरी खिलेंद्र सिंह प्रदेश महामंत्री भाजपा, श्री जितेंद्र देवलाल प्रबंधक ब्लूमिंग स्कॉलर्स अकादमी, श्री मनोज मनराल, अमित मित्तल आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
छात्रों द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार की पेंटिंग्स और मॉडल का प्रदर्शन किया। छात्रों ने अपनी कल्पना और मेहनत से सुंदर एवं अद्वितीय पेंटिंग्स प्रस्तुत की तो वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये। जिसमें लगभग 40 प्रोजेक्ट थे, जैसे – होमोडायलिसिस, ड्रिप इरिगेशन, लेयर्स ऑफ़ एटमॉस्फेयर, अमीबा, न्यूरॉन, ह्यूमन ब्रेन, ह्यूमन बॉडी, ह्यूमन हार्ट, रेस्पिरेटरी, सीड जर्मिनेशन, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, विंडमिल एसिड रेन, सोलर इरिगेशन, ह्यूमन आई, टाइप ऑफ़ मोशन, फूड पिरामिड, कोस पॉलिनेशन आदि मॉडल थें।
श्री संजय कुमार जी ने प्रधानाचार्य डॉक्टर गौरव गर्ग जी के साथ छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स को देखा और छात्रों द्वारा दिए गए विवरण का मूल्यांकन किया। उन्होंने छात्रों की कला प्रतिभा को निखारने के साथ आत्मविश्वास भी बढ़ाया और छात्रों द्वारा किए गए कार्यों को सराहा एवं उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि “मास्टर इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर गौरव गर्ग पिछले 26 वर्षों से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और उनके द्वारा किए गए कार्य सभी प्रशंसनीय होते हैं।”
एडवोकेट संदीप सहगल जी ने भी बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि “इस शिक्षा के मंदिर में शिक्षा ले रहे बच्चे पूरे उत्साह जोश लग्न के साथ शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यह बच्चे इस प्रदेश व देश का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखेंगे। यह मुझे पूर्ण विश्वास है। मैं स्कूल के मैनेजमेंट व शिक्षकों का दिल से नमन करता हूँ।”
डॉ तरुण सोलंकी ने भी स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि “मेरी कल्पना से भी ज्यादा बच्चों ने पेंटिंग्स और मॉडल बनाए हैं बच्चों का आत्मविश्वास भी बहुत ही अच्छा है। विद्यालय बच्चों के भविष्य को लेकर कार्य कर रहा है, यही बच्चे हमारे देश का भविष्य होंगे।”
श्री दीपक मित्तल जी ने बच्चों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “बच्चों की प्रतिभा देखकर मन बहुत प्रसन्न हुआ। बच्चों द्वारा किया गया कार्य और उनका प्रयास अति उत्तम है। मैं सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।”
वहीं विद्यार्थियों ने भी सभी अतिथियों के प्रश्नों के उत्तर दिए जिन्हें सुनकर अतिथियों ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि “भविष्य में यह विद्यार्थी स्कूल का नाम रोशन करेंगे।”
विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने कहा कि “इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों की कला और शिल्प कौशल को प्रसारित कर रचनात्मकता को मंच देना है।”
प्रदर्शनी के दूसरे दिन विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य और अभिभावक आये। प्रधानाचार्यों एवं अभिभावकों ने भी छात्रों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रोजेक्ट्स एवं पेंटिंग्स को देखा और विद्यार्थियों की प्रशंसा की। प्रोजेक्ट्स के अलावा छात्रों ने अपने कार्यशील प्रोजेक्ट्स की अवधारणाओं को समझने में सभी की मदद की।प्रदर्शनी के द्वितीय दिन ही लगभग 150 पेंटिंग्स बिक गईं। प्रदर्शनी की सफलता को लेकर और छात्रों के उत्साह को देखकर अभिभावकों के विशेष अनुरोध पर प्रदर्शनी को एक दिन के लिए सुचारु रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने काशीपुर के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है, कि वह विद्यालय में आकर इस प्रदर्शनी को देखें और बच्चों का उत्साह बढ़ाया और उनका मार्गदर्शन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *