December 24, 2024
Screenshot_20240803_094503_Gallery
Spread the love

*टचवुड स्कूल में नया धमाकेदार कैबिनेट गठन, 25 धाकड़ बच्चों ने संभाली कमान

आज टचवुड स्कूल में नया स्कूल कैबिनेट धमाके के साथ बनाया गया, जिसमें 25 जबरदस्त और जिम्मेदार बच्चों को अहम पदों पर नियुक्त किया गया। ब्लू हाउस की कैप्टन मेहक, रेड हाउस की कैप्टन माहेरा, येलो हाउस की कैप्टन मिस्बाह, और ग्रीन हाउस के कैप्टन अनस अहमद ने अपनी-अपनी हाउस की बागडोर संभाली। इनके साथ, वाइस कैप्टन की टीम भी तैयार की गई है।

डिसिप्लिन कैप्टन के रूप में मुनीर, असेंबली कैप्टन युमना और सानिया, कल्चरल कैप्टन हुडा खान, क्रिएटिविटी कैप्टन इक़रा खान, एनवायरनमेंट कैप्टन अश्रा खान और स्पोर्ट्स कैप्टन सारिया ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभाली। इस धमाकेदार टीम के तीन लीडर भी चुने गए जिन्हें जनरल सेक्रेटरी कहा गया – मोईन, अदीबा और भावना। सभी बच्चे न केवल प्रतिभाशाली हैं, बल्कि स्कूल के असली हीरो भी हैं।

इस शानदार मौके पर स्कूल के डायरेक्टर वासिफ चौधरी और प्रिंसिपल कविश सिद्दीकी ने बच्चों की जमकर तारीफ की और उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं। स्कूल के सुपरवाइजर आरिश खान ने भी इन बच्चों को प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *