December 24, 2024
20240803_173854
Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश भारत विकास के भारी कीर्तिमान स्थापित कर रहा है…डॉ यूनुस चौधरीजसपुर। भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जसपुर डा. यूनुस चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश भारत विकास के भारी कीर्तिमान स्थापित करता आ रहा है और तीसरी बार देश की बागडोर संभाल कर मोदी जी एक बार फिर देश के विकास की नई इबारत लिखने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर लगातार अनर्गल आरोप लगाकर संसद की कार्यवाही अवरुद्ध करने में लगा है, लेकिन विपक्ष के मंसूबे किसी भी दशा में कामयाब होने वाले नहीं हैं। अपने आवास पर वार्ता करते हुए डा. यूनुस चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की तरह ही उत्तराखंड प्रदेश के युवा एवं यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार मेहनत कर उत्तराखंड वासियों के हित में कल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं। वर्तमान में बरसात रूपी आपदा का जिक्र करते उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं विभिन्न क्षेत्रों में बारिश से उपजे गंभीर हालातो का जायजा ले रहे हैं या फिर दूरसंचार माध्यम से मॉनीटरिंग कर रहे हैं। प्रदेश को ऐसे ही मुख्यमंत्री की आवश्यकता है। आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना का प्रदेश में तमाम गरीब लाभ ले रहे हैं क्योंकि वह स्वयं एक डाक्टर हैं इसलिए जानते हैं कि गरीब किन हालातो में गंभीर बीमारियों का उपचार कराता है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना गरीब के लिए बेहद मुफीद साबित हो रही है। मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए डा. यूनुस ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।‌साथ ही दावा किया कि केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की जीत होगी। प्रदेश में निकाय चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव जल्द कराये जाने की तैयारी सरकार द्वारा की जा रही है। निकाय चुनाव में भाजपा का परचम लहराएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *