मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में प्रधानमंत्री “श्री नरेंद्र मोदी” जी द्वारा “हर घर तिरंगा” अभियान कार्य संचालित किया गय
काशीपुर मास्टर इंटरनेशनल स्कूल ने हमारे देश के प्रधानमंत्री “श्री नरेंद्र मोदी” जी द्वारा चलाए गए “हर घर झंडा” अभियान को सार्थक बनाने के उद्देश्य से विद्यालय ने भी आज नगर के प्रमुख मार्गो में तिरंगा झंडा लेकर एक रैली निकाली। जिसमें विद्यार्थियों ने सभी शहर वासियों से आव्हान किया गया कि वह 15 अगस्त को अपने-अपने घरों में तिरंगा झंडा लगायें और अपने देश के प्रति सम्मान प्रदर्शित करें।
यह रैली विद्यालय से प्रातः 8:00 बजे शुरू की गई। इस रैली में विद्यालय की प्रबंधिका महोदया श्रीमती शिल्पी गर्ग, उप प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी एवं विद्यालय की अध्यापिकाओं और कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम”, “हर घर तिरंगा, घर -घर तिरंगा” आदि जैसे देश भक्ति के नारे लगाकर शहर की जनता को अपने घरों में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर प्रधानमंत्री जी द्वारा “घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा” अभियान का संदेश दिया। सभी ने उत्साह के साथ नारे लगाकर देश के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया। यह रैली काशीपुर के मुख्य द्वार से होते हुए सर्वप्रथम नगर निगम पहुंची, जहाँ पर शहर की जनता ने विद्यार्थियों का उत्साह देखते हुए उनका स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। विद्यार्थियों के साथ शहर की जनता ने भी उत्साह से नारे लगाए जिससे सारा वातावरण देश प्रेम मय हो गया।
उसके बाद यह रैली काशीपुर के मेन बाज़ार से होते हुए, पुलिस कोतवाली होते हुए तहसील रोड से यह रेली वापस विद्यालय प्रांगण में पहुंची।
श्रीमती शिल्पी गर्ग ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों मैं देश भक्ति और देश प्रेम की भावना जाग्रत होती है और देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी के द्वारा विद्यालयों में देश के महापुरुषों की जयंती और 15 अगस्त को हर घर तिरंगा और 02 अक्तूबर को स्वच्छता अभियान आदि कार्यक्रमों के दिशा निर्देशों की जमकर तारीफ़ की और कहा कि इन सब कार्य कलापों से बच्चों को देश की आज़ादी का महत्व और महापुरुषों के बलिदानों का पता चलता है। साथ ही बच्चों मैं देश के विकास और उन्नति में अपने अहम भूमिका को भी समझते है।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011