December 24, 2024
IMG-20240813-WA0053
Spread the love

ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल में नशा मुक्ति उन्मूलन पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का मंचन किया गयारामनगर ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, हिम्मतपुर ब्लॉक में नशा मुक्ति उन्मूलन पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का मंचन किया गया। सर्वप्रथम स्कूल के हेड बॉय वंश पांडे ने समस्त छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को नशा मुक्ति की शपथ ग्रहण करवाई। इसके बाद छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति, पोस्टर प्रदर्शनी एवं मानव श्रृंखला आदि कार्यक्रम संपन्न कराये गए। समस्त कार्यक्रमो के ज़रिये समस्त लोगों को ये सन्देश देने का प्रयास किया गया कि नशा किसी भी घर या आस पास के समाज को कैसे ख़राब कर सकता है। इसका ज्वलंत उदाहरण एक परिवार के माध्यम से नुक्कड़ नाटक द्वारा प्रस्तुत किया गया जोकि अचंभित कर देने वाला था। बाल कलाकारों के अभिनय ने नुक्कड़ नाटक को जीवंत कर दिया। अंत में स्कूल के डायरेक्टर डॉ० प्रसून श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्या डॉ० नलिनी श्रीवास्तव ने नशे से होने वाले दुष्प्रभावों एवं समाज की इस बुराई से जाग्रत होने की महत्ता समझायी। इस अवसर पर स्कूल निदेशक डॉ० प्रसून श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या डॉ० नलिनी श्रीवास्तव, एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *