December 24, 2024
20240817_134538
Spread the love

श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमैंट एण्ड टैक्नोलॉजी में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजनकाशीपुर श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमैंट एण्ड टैक्नोलॉजी, काशीपुर के शिक्षक शिक्षा विभाग में आज 17 अगस्त 2024 को राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों ने अपने शिल्प कौशल का कलात्मक प्रदर्शन करते हुए बहुत ही सुन्दर राखियां तैयार की। यह राखियाँ घर पर उपलब्ध सामान्य सामग्री से निर्मित की गयी जो कि देखने में बहुत ही आर्कषक और बाजार में बिकने वाली राखियों के ही समान ही थी।

इस प्रतियोगिता में बी0एड0 सत्र ़2023-25 के समस्त प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें संजय सिंह रावत ने प्रथम, तनुजा बिष्ट ने द्वितीय एवं सौम्या भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन प्रशिक्षणार्थियों को स्मृति चिन्ह और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों शिल्प कौशल की प्रशंसा करते हुए रक्षाबंधन पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि यह त्यौहार भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है। यह हमारी सभ्यता और संस्कृति का प्रर्याय भी है जो भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूत बनाता है।

संस्थान के प्राचार्य (डॉ0) एस0 एस0 कुशवाहा ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिताओं से प्रशिक्षणार्थियों में कलात्मक कौशल की समझ विकसित होती है जिससे आत्मविश्वास बढ़ता है जो उनकी सफलता में साधक बनता है।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, प्राचार्य (डॉ0) एस0एस0 कुशवाहा, प्रभारी विभागाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार ठाकुर, योगेश कुमार, डॉ0 अर्चना शर्मा, डॉ0 शिप्रा षर्मा, योगेश कुमार चौधरी और दिवेश कुमार आदि समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *