December 23, 2024
Jugnu.jpg
Spread the love

काशीपुर। एक महिला ने कुछ युवकों पर उसके
पुत्र को घेर कर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के ग्राम कनकपुर, निवासी आदेश चौहान पत्नी सूरज कुमार ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र संजीव चौहान एम्स ओवरसीज में कोचिंग करता है। बीती 9 अगस्त की दोपहर वह कोचिंग सेन्टर से घर आ रहा था कि रास्ते में द्रोणासागर के पीछे स्थित द्रोण विहार में पवन गहलौत निवासी जसपुर खुर्द ने अपने सात-आठ साथियों के साथ पूर्व नियोजित तरीके से उसके पुत्र को जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया। बचकर भागने की कोशिश करने पर पवन ने संजीव की कनपटी पर पिस्टल लगा दिया। इस दौरान संजीव को गुम व खुली चोटें आईं। आसपास भीड इकट्ठा होते देख उक्त पवन जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पवन और उसके साथी अज्ञात युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 131, 191(2), 193(3), 3251(2), 351(3) के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *