December 24, 2024
Screenshot_20240624_202030_WhatsApp.jpg
Spread the love

काशीपुर उत्तराखंड सरकार के वित्त एवं शहरी विकास एव आवास , विधायी एव संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान काशीपुर पहुंचकर निर्माणाधीन एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी ने अधिशासी अभियंता पेयजल निगम शिवम द्विवेदी से कार्य की धीमी गति होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग से दूरभाष पर वार्ता कर एसटीपी प्लांट में शीघ्र विद्युत संयोजन देने के निर्देश दिए ताकि कार्य तेजी से पूर्ण हो सके। उन्होंने अधिशासी अभियंता पेयजल को निर्देश दिए की वे आपसी समन्वय बना कर कार्य को शीघ्र पूर्ण करें। मन्त्री जी ने जुलाई माह में टीसीपी प्लांट के टेस्टिंग का कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए जिससे कि कार्य का संचालन निर्बाध रूप से चल सके। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री भाजपा खिलेंद्र चौधरी, अध्यक्ष पीयूसी राम मेहरोत्रा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, महानगर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ,नगर निगम आयुक्त विवेक राय,उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, एएसपी काशीपुर अभय कुमार सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *