काशीपुर। बलिदान दिवस पर जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। कहा कि भारत की एकता व अखंडता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले, भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद् व प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रभक्तों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। भाजपा किसान मोर्चा के काशीपुर स्थित जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष बलकार सिंह ने कहा कि डा. मुखर्जी मां भारती की सेवा में समर्पित रहे। भारत की संप्रभुता और एकता के लिए उनका संघर्ष और त्याग बेमिसाल है। राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने अपनी जान की भी परवाह नहीं की।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक निशान, एक विधान, एक प्रधान का नारा देकर जम्मू-कश्मीर को देश का अभिन्न अंग बनाने के संघर्ष में अपना सर्वोच्च बलिदान डा. मुखर्जी ने दिया। उन्होंने पश्चिम बंगाल को भारत का हिस्सा बनाए रखने की वैचारिक व व्यावहारिक लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कहा कि डा. मुखर्जी के कार्य भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रेरणा प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में मोर्चा के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011