December 23, 2024
IMG-20240824-WA0066.jpg
Spread the love

काशीपुर। यहां गंगे बाबा आश्रम में आज श्याम मार्डन पब्लिक स्कूल की ओर से जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर श्रीकृष्ण राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान श्रीकृष्ण और राधा के रूप में सजे नन्हें मुन्ने बच्चों ने सभी का मन मोह लिया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता दीपक बाली, के साथ डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय,गगन कांबोज,एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजेंद्र चौधरी, विकास शर्मा खुटटू,राजेन्द्र माहेश्वरी, सुभाष चन्द्र शर्मा ने राधा कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि दीपक बाली ने कहा कि शिक्षा और संस्कार देने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। इस बात का हमें संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्याम मॉडर्न पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहा है और इसे आगे बढ़ाने में उनकी जहां भी जरूरत होगी वह हर संभव मदद देंगे।इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने श्रीकृष्ण और राधा के वेश में प्रतियोगिता में भाग लिया।इन बच्चों की मनमोहक छवि को देखकर पूरा कार्यक्रम स्थल श्री राधा और श्रीकृष्ण के रंग में रंगा नजर आया। विभिन्न बच्चों ने धार्मिक नृत्य कर लोगों में भक्ति भाव का संचार कर दिया।

इस कार्यक्रम के दौरान श्याम मार्डन पब्लिक स्कूल की ओर से उत्कृष्ट समाजसेवियों को सम्मानित भी किया। समामानित होने वालों में स्व रमेश चंद्र शर्मा खूटटू को मरणोपरांत सम्मान दिया गया जिसे उनके पुत्र विकास शर्मा खुटटू ने ग्रहण किया। इसके अलावा गगन कांबोज, डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय, सेवानिवृत्त शिक्षक गणेश चंद्र शर्मा आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों का आयोजक अमित कुमार शर्मा व उनकी पत्नी व श्याम मार्डन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी शर्मा की ओर से आभार व स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन चंकी पांडे तथा हरीश चंद्र जोशी ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में उदयराज हिन्दू इंटर कालेज के शिक्षक कौशलेश गुप्ता तथा चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की प्रोफेसर रंजना सरस्वती रहे।

इस दौरान उपस्थित लोगों में आर पी एफ के इंस्पेक्टर रणदीप सिंह,सुबोध कुमार शर्मा,अनम,हुमेरा, मनीषा शर्मा,नमस,भानू सिंह पूर्व प्रधानाचार्य रामवतार, शिक्षक नेता भीम सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *