काशीपुर प्रगति कॉलेज ऑफ फार्मेसी कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने शांति मार्च निकालकर कोलकाता में महिला चिकित्सक और रूद्रपुर में महिला नर्स के साथ हुई बर्बरता के बाद हत्या के संबंध में रोष व्यक्त किया और रैली निकाल कर विरोध प्रर्दशन किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नारे लगाकर मुरादाबाद रोड से काशीपुर शहर तक शांति मार्च निकाला। कॉलेज के छात्राओं ने कहा कि जिस समाज में सभी सुरक्षित नहीं, वह समाज विकसित नहीं हो सकता, बलात्कार एक घोर अपराध हैं और इसे सहन करके चुप रहना उससे भी बड़ा अपराध है। किसी महिला की इज्जत सभी का मान हैं, जिसे सभी भारतीय नागरिकों को करना चाहिए आदि नारे लगाकर समाज की कुरीतियों को दूर करने का एक संदेश दिया। संस्थान के चैयरमैन डॉ नरेश चौहान ने इस दौरान बताया कि यह घटना बहुत निर्दनीय हैं और इस तरह के अपराधियों की समाज में कोई जगह नहीं हैं। डायरेक्टर डॉ० तनु चौहान ने बताया कि अगर इस तरह नर्सों और चिकित्सक के साथ बर्बरता होती रहेगी तो हमारा समाज कैसे सुरक्षित रहेगा। इस दौरान स्कूल स्टाफ के साथ बच्चे भी उपस्थित रहे
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011