December 23, 2024
Jugnu.jpg
Spread the love

काशीपुर। मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना के दबाव में आकर युवती द्वारा फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला खत्म कर लेने के मामले में पुलिस ने मृतका के दोस्त के खिलाफ धारा 108 बीएनएस के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है। प्रतापपुर अंतर्गत धनौरी पट्टी निवासी 20 वर्षीय ज्योति पुत्री भुवन चंद्र शर्मा ने बीते बुधवार को अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह हल्द्वानी से आइलेट कर रही थी और रक्षाबंधन पर अपने घर आई थी। मृतका के भाई विनय शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि उसकी बहन की एक युवक के साथ करीब एक वर्ष से दोस्ती थी।
आरोपी उसकी बहन को धर्म परिवर्तन कर अपने साथ विवाह करने के लिए प्रताड़ित करता था। ज्योति कई बार विरोध कर चुकी थी। बीते मंगलवार को आरोपी ज्योति को अपने साथ लेकर गया और मारपीट कर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया, जिससे ज्योति मानसिक रूप से परेशान हो गई और बुधवार दोपहर साढ़े बारह बजे बजे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी दोस्त विजयनगर, काशीपुर निवासी अमान पुत्र इदरीश के खिलाफ धारा 108 बीएनएस के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *