December 24, 2024
20240914_194652.jpg
Spread the love

काशीपुर बाजपुर रोड स्थित होटल गौतमी हाट्स काशीपुर में पहली बार आयोजित बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन उत्तराखंड के अंतर्गत बॉडी बिल्डिंग कराने वाली कार्यकारी संस्था UKBBF के द्वारा आज दो दिवसीय बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें 14 सितंबर को मिस्टर उत्तराखंड और 15 सितंबर को मिस्टर भारत बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप कार्यक्रम रखा गया है। जिसका उद्घाटन आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा किया गया। जिसमें शहर के तमाम गणमान्य लोगों ने भी प्रतिभाग किया , UKBBF के कार्यकारी सदस्यों ने बताया कि अनुमान लगाया जा रहा है इस कार्यक्रम में 15 सितंबर को मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रतिभाग कर सकते है, सदस्य द्वारा बताया गया कि संस्था द्वारा पूरे भारतवर्ष में अनेको कार्यक्रम कराए गए हैं लेकिन उत्तराखंड के काशीपुर में पहली बार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, सदस्य द्वारा बताया गया कि हमारे संस्था अनेक प्रकार से कार्य करती है इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में नशे की लत को खत्म करना है और खेल जगत के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है , इस दौरान उद्घाटन अवसर पर श्री कोश्यारी ने बताया कि खेल के प्रति जो भी बच्चे रुचि लेते हैं उनका स्वास्थ्य ठीक रहता है और इन आयोजनों से और भी बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है। भारतवर्ष में खेल को लेकर हमारी केंद्र की और प्रदेश की सरकार ज्यादा रुचि लेती है। इसी के चलते खेल को आगे बढ़ाने के लिए कई संस्थाएं आगे आई है । उन्होंने बॉडी लिफ्टिंग में पार्टिसिपेट करने आए बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान काशीपुर के विधायक समेत अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *