काशीपुर। उत्तराखंड हाईकोर्ट के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रुद्रपुर (ऊधमसिंहनगर) द्वारा जनजागरूकता शिविर का आयोजन शिखर पब्लिक स्कूल में किया गया, जिसका शुभारंभ उपस्थित अधिवक्ताओं एवं पीएलबी द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अधिवक्ताओं द्वारा किशोर न्याय-2015, पोक्सो एक्ट, नशे के दुष्प्रभाव एवं कानून के सम्बन्ध में जानकारियां देकर लोगों को जागरूक किया गया।
पीड़ितों ने अपनी समस्याओं को पैनल अधिवक्ताओं एवं पीएलबी के सम्मुख रखकर अपनी समस्याओं का निराकरण कराया।
शिविर में पैनल अधिवक्ता सुश्री राधा वर्मा, श्रीमती पूनम वर्मा एवं पीएलबी सुश्री हेमा कुमारी, रणधीर सिंह सैनी, विद्यालय प्रबंधक अश्वनी कुमार वर्मा, प्रधानाध्यापिका श्रीमती पूजा विश्नोई समेत समस्त अध्यापिकाएं, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011