December 24, 2024
Screenshot_20240919_092748_WhatsApp.jpg
Spread the love

काशीपुर। लोकसभा के सांसद राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं द्वारा अभद्र टिप्पणी करने का लगाया आरोप प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी नेताओं द्वारा गलत टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए महानगर कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका।इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह और केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू द्वारा लगातार अनर्गल बयानबाजी से साफ है कि भाजपा हिंसा में विश्वास करती है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस गांधीवादी रास्ते पर चलकर देश की जनता के हक की लड़ाई को लड़ रही है और राहुल गांधी लगातार बेरोजगारी महंगाई पलायन न जाने कितने मुद्दों पर जनता की आवाज संसद में उठाकर केंद्र सरकार को जगाने का कार्य कर रहे हैं जिससे भाजपा बौखला गई है और लगातार अपने नेताओं से गलत बयानबाजी करवा रही है। विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष वसीम अकरम ने कहा कि राहुल गांधी लगातार देश के दलित, शोषित,कमजोर वर्गों की आवाज बुलंद करने का काम कर रहे हैं जिसके कारण भाजपा उनके विरुद्ध षड्यंत्र रच रही है । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजू छीना ने कहा कि भाजपा सरकार आने वाले चुनावों में हार की सुगबुगाहट से राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा भड़काने का काम कर रही है। जिसको देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। इस दौरान मुशर्रफ हुसैन, पूजा सिंह, विमल गुड़िया, अरुण चौहान, अलका पाल, लता शर्मा, संदीप सहगल, जितेंद्र सरस्वती, महेंद्र वेदी, जय सिंह गौतम, रिज़वान अंसारी,इदरीश अंसारी,राशिद फारुकी,हनीफ गुड्डू,मौहम्मद आरिफ सैफी, मंसूर अली मंसूरी, राजू छीना, अब्दुल कादिर , शाह आलम, प्रदीप जोशी, राहुल रमनदीप, अफसर अली,अनीस अंसारी, आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *