November 1, 2024
IMG-20240924-WA0014.jpg
Spread the love

काशीपुर चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ0 कीर्ति पन्त जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत पोस्टर निर्माण एवं स्वच्छता विषय पर कविता प्रस्तुत कर स्वयंसेवियों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत स्वयंसेवियों ने सरस्वती वंदना, देशभक्ति गीत, लक्ष्य गीत, कुमाऊनी, गढ़वाली एवं पंजाबी नृत्य प्रस्तुत किय गए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य, सिद्धांत वाक्य, वर्ष में संपादित होने वाले नियमित एवं विशेष शिविरों की विस्तृत जानकारी दी। महाविद्यालय कीे प्राचार्या ने राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस की बधाई दी एवं स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छता केवल हमारे आस-पास की सफाई तक सीमित नहीं है, यह हमारे स्वस्थ्य समाज और पर्यावरण को बेहतर बनाने का एक साधन है, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनायें।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 गीता मेहरा, डाॅ0 मंजू सिंह,, डाॅ0 रमा अरोरा, डाॅ0 रंजना, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, डाॅ0 दीपा चनियाल, डाॅ0 ज्योति रावत, डाॅ0 पुष्पा धामा, श्रीमती शीतल अरोरा, डाॅ0 ज्योति गोयल, डाॅ0 मंगला, डाॅ0 मीनाक्षी पन्त, श्रीमती कृति टण्डन श्री विजेन्द्र कुमार कु0 किरन फत्र्याल, कु0 सृष्टि सिंह कु0 भावना काण्डपाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *