December 23, 2024
IMG-20240927-WA0049.jpg
Spread the love

काशीपुर। मानव अधिकार मिशन के समस्त पदाधिकारीगण द्वारा काशीपुर के नवनियुक्त कोतवाल विक्रम राठौड़ को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मानव अधिकार मिशन के जिला अध्यक्ष संजय रावत ने अपने संगठन मानव अधिकार मिशन N.G.O के कार्य से अवगत कराते हुए कहा कि जानिए मानव अधिकार मिशन क्या करती है। मैं आपको अपने एनजीओ ह्यूमन राइट्स मिशन से अवगत करना अपना सौभाग्य समझता हूं। यह एक भारतीय राष्ट्रीय संस्था है। इसका संचालन नीति आयोग द्वारा किया जाता है और भारत सरकार के साथ पंजीकृत भी है तथा यूएनओ, न्यूयॉर्क व यूएसए से संबन्धित है। मानव अधिकार हनन के हो रहे प्रमुख मामले जो लोगों के साथ होते आ रहे हैं जैसे महिला उत्पीड़न, दहेज प्रथा और दहेज हत्या, श्रमिक शोषण व बाल श्रम सांप्रदायिक मतभेद एवं सांप्रदायिक हिंसा, कैदियों का उत्पीड़न, गैर कानूनी कार्य पुलिस के कार्य और कानूनी प्रतिक्रिया में विफलता, जैसे एफआईआर दर्ज न करना। फर्जी मुठभेड़, ठेकेदारी में बेईमानी, बलात्कार, बिना सूचना के नौकरी से निकाल देना, घूसखोरी, मजदूरी कराकर मेहनताना न देना, भुखमरी। यह सब लोगों एवं महिलाओं के साथ होते आ रहे हैं अब मानव अधिकार मिशन पीड़ित व्यक्तियों की हर संभव मदद करना जैसे, समाज में असहाय लोगों को कानूनी या अन्य मदद दिलाना, बाल विवाह पर अंकुश लगाना, समाज में व्यक्तियों की रिश्वतखोरी रोकना, बाल मजदूर पर रोक लगाना, प्रदूषण को रोकने का प्रयास करना, यातायात के नियमों का पालन करना और नियमों को लोगों को समझना, पुलिस प्रशासन का पूर्ण निष्ठा भाव से सहयोग करना, एड्स के बारे में लोगों को जागरूक करना, पर्यावरण संरक्षण करना एवं कराना, किसी भी प्रकार के अपराध को रोकने में पुलिस का सहयोग करना एवं सूचना देना, कन्या भ्रूण हत्या रोकने एवं समाज को जागरूक करना , खाद्य पदार्थों की मिलावट खोरी पर कानूनी कार्रवाई करना, अनुसूचित जाति एवं जनजातियों के विरुद्ध अत्याचार इत्यादि मामले में कार्य करना और आवाज उठाना , आदि इन मुद्दों में मानव अधिकार मिशन कार्य करती है। कोतवाल विक्रम राठौड़ ने मानव अधिकार मिशन के सभी पदाधिकारीगण से बातचीत कर विश्वास दिलाया कि वह मानव अधिकार मिशन की हर संभव मदद एवं सहयोग करने के लिए तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय रावत, नगर अध्यक्ष राजीव शर्मा, लेडीज विंग की उपाध्यक्ष रेखा रावत, सुरेंद्र कौर, कल्याण सचिव हिमांशु, कल्याण सचिव जगबीर सिंह राणा, महासचिव अवधेश कुमार, कार्यक्रम सचिव ओम सिंह, मनोज कुमार जयदीप ढौंडियाल आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *