December 23, 2024
Screenshot_20240627_095451_Gallery.jpg
Spread the love

काशीपुर। उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के साथ ही विभिन्न वार्डों में बैठकें कर जनसमस्याओं का संज्ञान लेकर उनके निस्तारण को प्रतिबद्ध नजर आ रही है। इसी क्रम में काशीपुर नगर निगम के वार्ड संख्या-26 अंतर्गत बाँसफोडान,ओझान के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक वार्ड प्रभारी अरुण चौहान की उपस्थिति मे महेंद्र लोहिया के आवास पर जगदीश चंद यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से वार्ड अध्यक्ष के नाम के चयन एवं वार्ड समिति के गठन पर चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं द्वारा अध्यक्ष पद हेतु रमेश कश्यप जी के नाम का प्रस्ताव रखा गया। सभी कार्यकर्ताओ ने सर्वसम्मति से रमेश कश्यप जी के नाम का समर्थन किया और उनको वार्ड संख्या 26 (मौहल्ला बाँसफोडान,ओझान) के वार्ड अध्यक्ष पद हेतु मनोनीत किया। वार्ड अध्यक्ष रमेश कश्यप जी को कमेटी बनाने का अधिकार दिया तथा 10 सदस्य कमेटी का गठन किया तथा आगामी निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को अधिक से अधिक मतों से जीताकर नगर निगम में भेजने का संकल्प लिया गया इस दौरान अरुण चौहान ने आगामी निकाय चुनाव में क्षेत्र की जनता से भाजपा को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया और कहा कि कांग्रेस जनता की आवाज बनकर सरकार भाजपा के सम्मुख लगातार जनसमस्याओं के निस्तारण की मांग प्रमुखता से उठा रही है लेकिन सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ मिलकर निकाय चुनाव में भाजपा को खदेड़ने को तैयार रहें। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी विमल गुड़िया और जयसिंह गौतम ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि कांग्रेस आडंबर रचने वाली नही, बल्कि धरातल पर कार्य करते हुए जनता के बीच रहने वाली पार्टी है। बैठक की अध्यक्षता जगदीश चंद यादव ने की इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पीसीसी सचिव अरुण चौहान, वरिष्ठ कांग्रेसी विमल गुड़िया, वरिष्ठ कांग्रेसी जयसिंह गौतम,महेंद्र लोहिया,पूजा गुप्ता,इलियास महिगिर,रमेश कश्यप,जगदीश चंद यादव,जफर मुन्ना,मंसूर अली,विनोद अरोरा,विनोद महरोत्रा, पीयूष,अंकुर लोहिया, युवा नेता सोहेल खान, आदि भारी संख्या में वार्डवासी एवं कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *