December 23, 2024
IMG-20240928-WA0015.jpg
Spread the love

रामनगर। “भारत को जानो” प्रतियोगिता का खिताब ग्रेट मिशन स्कूल हिम्मतपुर ब्लॉक ने जीत लिया है। शुक्रवार सांय अग्रवाल सभा भवन रामनगर में हुई प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 19 विद्यालयों और सीनियर वर्ग में 11 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। 6 राउंड की कठिन प्रश्न प्रतियोगिता के बाद 4 टीम फाइनल में पहुंची, जिसमें ग्रेट मिशन स्कूल हिम्मतपुर ब्लॉक सीनियर वर्ग में विजेता रहा और उसने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का करा लिया। वहीं, जूनियर वर्ग में ग्रेट मिशन स्कूल हिम्मतपुर ब्लॉक दूसरे स्थान पर रहा। इस ओवरऑल चैंपियनशिप को “ग्रेट मिशन स्कूल हिम्मतपुर ब्लॉक” ने जीत लिया। स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक पंकज पंत के मार्गदर्शन में हुई इस प्रतियोगिता में स्कूल ने लगातार तीसरी बार ट्रॉफी जीती। इस अवसर पर डॉ. रीना सिंघल, डॉ अभिषेक अग्रवाल, कमल किशोर सिंघल, प्रवीण गुप्ता, डॉ. ब्रजमोहन गुप्ता, रामानुजन अग्रवाल एडवोकेट, पुरानचंद पांडे, मदर्स ग्लोरी के प्रधानाचार्य, सेंट जोसेफ स्कूल के प्रधानाचार्य एवं विभिन्न अभिभावकगण समेत सैकड़ो की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *