काशीपुर स्ट्रीट डांस कंपटीशन मैं ओरिसन स्कूल कुंडेश्वरी काशीपुर की यूकेजी की छात्रा रक्षिका भारद्वाज ने डांसिंग में और स्कूल की टीचर मांडवी शर्मा ने सुपर मॉम में प्रतिभाग किया और 5 साल की नन्ही बच्ची रक्षिका के डांस को देखकर मुख्य अतिथि गदगद हो गए |मांडवी शर्मा ने कथक डांस करके सभी का मन मोह लिया |
खटीमा , रुद्रपुर ,काशीपुर रामनगर ,हल्द्वानी आदि शहर से प्रतिभागी आए हुए थे | जिसमें ओरिसन स्कूल की रक्षिका ने डांसिंग में प्रथम स्थान और स्कूल की शिक्षिका मांडवी शर्मा ने सुपर मॉम में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया |
स्कूल की प्रबंधिका श्रीमती उमा वात्सल्य और स्कूल के प्रधानाचार्य श्री जगतार सिंह पन्नू ने दोनों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011