कुमाऊँ वैश्य महासभा के तत्वाधान में गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा, 6 अक्टूबर रविवार को अपराह्न 4 बजे, निकालना सुनिश्चित हुआ है । शोभा यात्रा किला स्ट्रीट से शुभारम्भ होगी और नगर के मुख्य बाजार से होते हुए रामलीला मैदान में सम्पन्न होगी ।
कुमाऊँ वैश्य महासभा के संरक्षक योगेश जिंदल जी ने शोभायात्रा की सफलता हेतु वैश्य समाज के पुरुषों व महिलाओं की अलग अलग मीटिंग को संबोधित करते हुए सभी अग्रवाल, गुप्ता, जैन, माहेश्वरी, विश्नोई, रस्तोगी आदि समाज के बंधुओ से अधिकाधिक संख्या मे सहभागिता करने का आग्रह किया ।
महामंत्री ऍम पी गुप्ता ने बताया की शोभा यात्रा में विभिन्न झाँकिया और महाराज अग्रसेन जी का रथ संचलन होगा ।
कुमाऊँ वैश्य युवा महासभा के अध्यक्ष व शोभायात्रा संयोजक प्रियांशु बंसल ने बताया की अग्रसेन महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में वैश्य समाज में उत्साह का वातावरण है और इस दिवस को वैश्य समाज एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा ।
युवा सभा के महामंत्री सौरभ अग्रवाल ने बताया की वैश्य समाज आदि काल से ही सर्व समाज की सेवा के लिए पहचाना जाता हैं और वैश्य समाज के तत्वाधान में समय समय पर समाज के लिये निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, नेत्रदान प्रोत्साहन जैसे सामाजिक कार्य होते रहते हैं ।
इस अवसर पर मनोहर लाल गुप्ता, आशीष गुप्ता, ऍम पी गुप्ता, के सी बंसल, शेष कुमार सितारा, जे पी अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, संदीप पेगिया, सचिन अग्रवालca, कपिल अग्रवाल, विपिन अग्रवाल एडवोकेट, आनंद रस्तोगी, सौरभ अग्रवाल, प्रांशु पेगिया, अंकुर अग्रवाल, एस पी गुप्ता, सुरेश गुप्ता, गौरव गुप्ता, मनोज अग्रवाल, गांधार अग्रवाल, अभिषेक गोयल, महेश अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, भीम बिश्नोई, योगेश बिश्नोई, विकास जैन, कौशल गुप्ता, अशोक पेगिया आदि सदस्य उपस्थित थे । साथ ही मातृशक्ति के रूप में युवा महिला शाखा की अध्यक्ष मोनिका गुप्ता, महामंत्री ऋतू अग्रवाल, अनु अग्रवाल, नूपुर गुप्ता, काव्या अग्रवाल, रीमा अग्रवाल, रुमा अग्रवाल, प्रगति अग्रवाल, लक्ष्मी जैन, प्रियंका अग्रवाल, सुरभि बंसल आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहें।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011