काशीपुर चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा “राष्ट्रीय पोषण माह” के अन्तर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की असि0 प्रोफेसर डॉ0 अंजलि गोस्वामी ने छात्राओं को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की थीम “सभी के लिए पौष्टिक आहार” के अन्तर्गत पोषण सम्बन्धी जानकारी दी एवं कुपोषण को दूर करने के उपाय बताये, और पौष्टिक आहार का महत्व बताते हुए कहा कि पौष्टिक आहार से हमारी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और हम बीमारियों से बचते हैं। यह हमारे शरीर के सभी अंगों को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय, कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 वन्दना सिंह, डॉ0 गीता मेहरा, असि0 प्रोफेसर डॉ0 रंजना, श्रीमती शीतल अरोरा, डॉ0 पुष्पा धामा, सृष्टि सिंह आदि उपस्थित रहे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011