काशीपुर देशभर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी ने 2014 में स्वच्छता अभियान की मुहिम को जारी रखते हुए तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के स्वच्छता अभियान को अंगीकृत करने हेतु देशभर के लोगों से देश को स्वच्छ रखने हेतु आह्वान किया था तभी से प्रतिवर्ष द गुरूकुल स्कूल, काशीपुर भी अपने स्तर पर तथा अनेक गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता अभियान पर कार्य करता रहा है। इसी के परिपेक्ष में आज दिनांक 2 अक्टवूर 2024 को द गुरूकुल फाउंडेशन स्कूल, काशीपुर ने स्वच्छता अभियान चला कर समाज और शहर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। विद्यालय के बच्चों ने यह स्वच्छता अभियान जेल रोड़ महाराणा प्रताप चौक से प्रारंभ करते हुए राजकीय चिकित्सालय तक चलाया।
इस दौरान चैयरमैन श्री नीरज कपूर जी समझाया कि स्वच्छता अभियान केवल एक दिन का नहीं है इसे प्रतिदिन अपने-अपने घर के स्तर से प्रारंभ करना होगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए द गुरूकुल स्कूल पूर्णतः प्रतिबद्ध है। यदि प्रत्येक नागरिक अपने-अपने स्तर पर अपने घर, मोहल्ले, स्कूल, शहर को स्वच्छ बनाने की प्रतिज्ञा ले तो संपूर्ण भारत स्वच्छ भारत में परिवर्तित हो जाएगा। प्रधानाचार्य श्री प्रतीक गोयल जी ने समझाया कि कूड़ा-करकट हमारे और आपके घरों से ही आता है इसे केवल नगर निगम के कर्मचारी ही नहीं वरन् नगर के प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से अपना सहयोग करना अत्यावश्यक है। यह अभियान हमें अपने-अपने घरों से ही प्रारंभ करना होगा, तभी हम शहर तथा देश को स्वच्छ रख पाने में सफल होंगें। इस अभियान में विदयालय के चेयरमैन श्री नीरज कपूर जी, प्रधानाचार्य श्री प्रतीव श्री प्रतीक गोयल जी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगणों ने प्रतिभाग किया।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011