December 24, 2024
Screenshot_20241005_193732_Gallery.jpg
Spread the love

काशीपुर श्रीराम इंस्टिट्यूट के बहुउद्देशीय सभागार में संस्थान के छात्र-छत्राओं के लिए Dual Degree विषय पर Guest Lecture का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत एमीटी यूनिवर्सिटी कीे सीनियर टेªनर मिस ज्योति ठुकराल द्व्रारा छात्र-छत्राओं को वर्तमान में दोहरी डिग्री प्राप्त कर बेहतरीन रोजगार अवसर प्राप्त करने को प्रेरित किया और कहा कि यह भी याद रखना महत्वपूर्ण है कि लक्ष्य सभी के लिए समान है जिसकी प्राप्ति दोहरी डिग्री के माध्यम से सरलतापूर्वक की जा सकती है।

संस्थान के निदेशक प्रो0 डॉ0 योग राज सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र- छात्राओं ने ध्यानपूर्वक मिस ज्योति ठुकराल के टिप्स को आत्मसात किया।

संस्थान के निदेशक प्रो0 डॉ0 योग राज सिंह ने उपस्थित छात्र – छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक मजबूत कैरियर की नींव रखने तथा उसे उच्च स्तर तक सफल बनाने हेतु स्वयं के अंदर बेहतर स्किल्स डेवेलप करने की खास जरुरत है।

कार्यक्रम के शुभवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो0 डॉ0 योग राज सिंह समस्त शिक्षकगण व छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *