November 1, 2024
Screenshot_20241005_194959_WhatsApp.jpg
Spread the love

काशीपुर लक्ष्मीपुर पट्टी क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने नगर निगम काशीपुर के पूर्व पार्षद व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अब्दुल कादिर के नेतृत्व में सिंचाई विभाग काशीपुर के एक्स ई एन का घेराव किया ! पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर का कहना है कि नगर निगम काशीपुर पिछले 17 वर्ष पहले बनी पुरानी पूर्णता क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कार्य नहीं कर रहा है जिस कारण से वहां की लगभग 50000 की आबादी पूरी तरह से प्रभावित हो रही है तथा राहगीरों के लाखों रुपए के वाहन बर्बाद हो चुके हैं तथा उस रोड पर लोगों के व्यापार बिल्कुल खत्म होने की कगार पर हैं सड़क पर गहरे गहरे गड्ढे हो गए है जिनसे धूल मिट्टी का गुब्बार उड़ता रहता है तथा बरसातों में पानी भरा रहता है
और बहाना बनाया जाता है कि जब तक लक्ष्मीपुर माइनर का निर्माण नहीं होगा तब तक सड़क नहीं बना सकते या बजट का बहाना बनाकर बात को खत्म कर दी जाती है !
आज पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर के अगुवाई में क्षेत्र के सैकड़ो लोग सिंचाई विभाग काशीपुर के कार्यालय मे आ धमके और सिंचाई विभाग के एक्स ई एन से जल्द से जल्द लक्ष्मीपुर माइनर निर्माण की मांग की साथ ही माइनर से लगी मंझरा के निर्माण की मांग की एवं ढेला नदी में स्थाई पिचिंग बनाने की मांग की !
अब्दुल कादिर का कहना है उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की है तथा लगातार नगर निगम को भी ज्ञापन दिए हैं परंतु इस सड़क को बनाने में सभी विभाग बहाने बाजी कर रहे हैं एक दूसरे के ऊपर टाल रहे हैं अब्दुल कादिर का कहना है कि यदि जल्द से जल्द लक्ष्मीपुर माइनर व लक्ष्मीपुर पट्टी मेन रोड के निर्माण के साथ ही ढेला नदी में पिचिंग का कार्य नहीं कराया जाता है तो वह जनता को साथ लेकर नगर निगम और सिंचाई विभाग के खिलाफ आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *