काशीपुर। मानव अधिकार मिशन के जिला अध्यक्ष संजय रावत के नेतृत्व में संगठन के समस्त पदाधिकारियों द्वारा पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम लगाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान संजय रावत ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम एक सांकेतिक भाव है। अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाने का उद्देश्य जहां जीवन को पोषित करने में माता की भूमिका का सम्मान करना है, वहीं अपने ग्रह को स्वस्थ बनाए रखने में अपना योगदान देना भी है। पेड़ जीवन को बनाए रखते हैं और एक मां की तरह ही पोषण सुरक्षा और भविष्य प्रदान करते हैं। पेड़ हमारे शहरी पर्यावरण को बेहतर बनाते हैं। पेड़ शहर में हवा के तापमान को कम करने और छाया प्रदान करने में मदद करते हैं। वे प्रदूषकों को अवशोषित करके, कणों को रोककर, ऑक्सीजन जारी करके, ओजोन के स्तर को कम करके और मिट्टी के कटाव को कम करके हवा और पानी की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने काशीपुर क्षेत्रवासियों से अपील की कि एक पेड़ अपने घर में अवश्य ही लगाएं। इस मौके पर संगठन के महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा, लेडीज विंग की उपाध्यक्ष रेखा रावत, सुरेंद्र कौर, कल्याण सचिव हिमांशु, जीत कुमार, कार्यक्रम सचिव ओम सिंह, मनोज कुमार, जगबीर सिंह राणा, महासचिव अवधेश कुमार शर्मा, विधि सचिव सचिन सिरोही, सुबोध भारद्वाज व सुनील आदि मौजूद रहे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011