December 24, 2024
IMG-20241007-WA0008.jpg
Spread the love

रामनगर स्वर्गीय श्री के0 बी0 लाल श्रीवास्तव जी की स्मृति में “समन्वय सांस्कृतिक समिति” रामनगर द्वारा तृतीय, दो दिवसीय “बाल रंग नाट्य महोत्सव” ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, हिम्मतपुर ब्लॉक के ऑडिटोरियम में शुरू हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कार्यक्रम -श्री जगमोहन बिष्ट (विधायक प्रतिनिधि, रामनगर), उद्योगपति श्री योगेश जिंदल, श्री संजय नेगी (ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख), श्री संजीव शर्मा जी, प्रधानाचार्य एम. पी. इंटर कॉलेज, रामनगर, श्री विनोद पपने, वरिष्ठ पत्रकार, श्री पंकज कौशिक जी, श्री प्रभात गंगोला जी, श्री अजेन्द्र सुन्द्रियाल जी, श्री सलिल गुप्ता जी, श्री अमित गोयल जी,स्कूल निदेशक प्रणय श्रीवास्तव, डॉ० प्रसून श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या डॉ० नलिनी श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्या श्रीमति अलौकिता श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात् शर्मिष्ठा बिष्ट चक्रवर्ती एवं आनंद बिष्ट के द्वारा गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। पहले दिन मुख्यतः 5 नाटकों की प्रस्तुति की गई जिसमें
1) गोविन्द अब न आयेंगे (किसान इंटर कॉलेज, पीरुमदारा)
2) बालिकाओं का यौन उत्पीड़न एवं संरक्षण (राजकीय इंटर कॉलेज, ढिकुली, रामनगर)
3) कलियुग का कृष्ण कौन ? (मेहरा पब्लिक स्कूल, पीरुमदारा)
4) कलियुग का आनंद (गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बसई)
5) बूढ़ी काकी ( एम्० पी० इंटर कॉलेज, रामनगर)
6) गिरगिट (गैर प्रतिभागी) ग्रेट मिशन स्कूल, भरतपुरी, रामनगर
का मंचन किया गया। समस्त नाटकों की जनता एवं अभिभावकों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। इस दो दिवसीय नाट्य महोत्सव का मुख्य उद्देश्य रामनगर में विलुप्त होती जा रही नाट्य विधा के प्रति रूझान पैदा करना था, जैसा कि स्वर्गीय श्री के0 बी0 लाल श्रीवास्तव के समय रामनगर नाटक मंचन में अग्रिम पंक्ति में रहा। पूरी प्रतियोगिता में 9 स्कूल हिस्सा ले रहे हैं I निर्णायक के रूप में श्री मनमोहन चौधरी, श्री अनिल घिल्डियाल एवं श्री आलोक वर्मा रहे। इसके पश्चात् अपराह्न के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अनफल अर्शी, वैज्ञानिक DRDO द्वारा ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के यूट्यूब चैनल ग्रेट मिशन फिल्म्स द्वारा निर्मित (डिजिटल फ्रॉड) को रिलीज़ किया गया। सभी ने इस फिल्म को देखकर ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के इस प्रयास की सराहना की एवं डिजिटल फ्रॉड से जागरूक रहने की अपील की। इस पूरे आयोजन में श्री अंकित बडोला SDO तराई वन प्रभाग,रामनगर, सभासद श्री भुवन डंगवाल, श्री गणेश रावत, श्री संजीव शर्मा, श्री हिमांशु जोशी, श्री शिशुपाल रावत, श्री पंकज मेहरा, स्कूल निदेशक डॉ0 प्रसून श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या डॉo नलिनी श्रीवास्तव, प्रणय श्रीवास्तव,आलोकिता श्रीवास्तव, सी.ए सलिल गुप्ता, पंकज कौशिक, अजिंद्र सुन्द्रियाल, प्रभात गंगोला एवं समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *