काशीपुर चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर में ’’गढ़भोज दिवस’’ के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ0 कीर्ति पन्त के निर्देशन में ’’ उत्तराखण्ड में होने वाले औषधीय गुणों से भरपूर फल एवं फसलों की गुणवत्ता’’ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में कुल 17 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती प्राची धौलाखण्डी व डाॅ0 ज्योति गोयल ने किया तथा निर्णायक की भूमिका डाॅ0 अंजलि गोस्वामी व श्रीमती शीतल अरोरा ने निभाई।
इस अवसर पर एसो0प्रो0 डाॅ0 दीपिका आत्रेय डाॅ0 वन्दना सिंह डाॅ0 मंजू सिंह, डाॅ0 रमा अरोरा, असि0 प्रो0 डाॅ0 गीता मेहरा, डाॅ0 रंजना, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, डाॅ0 ज्योति रावत, श्रीमती शीतल अरोरा, डाॅ0 ज्योति गोयल, डाॅ0 मंगला, डाॅ0 मीनाक्षी पन्त, श्रीमती कृति टण्डन श्री विजेन्द्र कुमार, कु0 किरन फत्र्याल, कु0 भावना काण्डपाल आदि उपस्थित रहे। भवदीया, (डाॅ0 कीर्ति पन्त) प्राचार्या
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011