रामनगर के0 बी0 लाल श्रीवास्तव जी की स्मृति में “समन्वय सांस्कृतिक समिति” रामनगर द्वारा तृतीय, दो दिवसीय “बाल रंग नाट्य महोत्सव” का समापन ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, हिम्मतपुर ब्लॉक के ऑडिटोरियम में हुआ। द्वितीय दिवस के कार्यक्रम का उद्घाटन श्री दीवान सिंह बिष्ट (विधायक, रामनगर), श्री जगमोहन बिष्ट, श्री इन्दर रावत, श्री मदन जोशी, श्री संजय नेगी (ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख), डॉ० गिरीश चंद्र पंत, श्री तनुज दुर्गापाल, श्री पंकज कौशिक जी, श्री प्रभात गंगोला जी, श्री अजेन्द्र सुन्द्रियाल जी, श्री सलिल गुप्ता जी,स्कूल निदेशक प्रणय श्रीवास्तव, डॉ० प्रसून श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या डॉ० नलिनी श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्या श्रीमति अलौकिता श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। दूसरे दिन मुख्यतः 4 नाटकों की प्रस्तुति की गई जिसमें
1) तीलू रौतेली (ओक बड्स पब्लिक स्कूल, रामनगर)
2) पहली भारतीय महिला डॉक्टर (इस्टा कान्वेंट स्कूल, कानियाँ)
3) बागवान (जय मोहन पब्लिक स्कूल, कानियाँ)
4) रानी कर्णावती (बी० डी० जे० एम्० पब्लिक स्कूल, ढिकुली)
5) अभिज्ञान शाकुंतलम (गैर प्रतिभागी) (ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, हिम्मतपुर ब्लॉक, रामनगर)
का मंचन किया गया। समस्त नाटकों की जनता एवं अभिभावकों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। पूरी प्रतियोगिता में 9 स्कूलों ने प्रतिभाग किया I निर्णायक के रूप में श्री मनमोहन चौधरी, श्री अनिल घिल्डियाल एवं श्री आलोक वर्मा रहे। इसके पश्चात् अपराह्न के कार्यक्रम में परिणामों की घोषणा की गयी जिसमें सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार बूढ़ी काकी ( एम्० पी० इंटर कॉलेज, रामनगर) को मिला। सभी ने इस नाटक की भूरी भूरी प्रशंसा की, यह नाटक परिवार के संस्कारों ईर्ष्या और वृद्धावस्था के दौरान बुज़ुर्गों के किये जाने वाले अपमान को दर्शाती है। इसके अलावा नाटक प्रस्तुत करने वाले सभी विद्यालयों को भी ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा समन्वय सांस्कृतिक प्रशंसा पुरुस्कार मेहरा पब्लिक स्कूल को दिया गया। इस पूरे आयोजन में सभासद श्री भुवन डंगवाल, डॉ० एन० सी० पांडे, विमला आर्या (सभासद), शुचि बंसल, श्री सत्यवर्धन मिश्रा, सभासद रुबीना सैफी, डॉ० ज़फर सैफी, श्री गणेश रावत, श्री संजीव शर्मा, श्री सतनाम सिंह, श्री मुकेश सिंह रावत, श्री आलोक गुसाईं, श्री हरेंद्र चौहान, स्कूल निदेशक डॉ0 प्रसून श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या डॉo नलिनी श्रीवास्तव, प्रणय श्रीवास्तव,आलोकिता श्रीवास्तव, सी.ए सलिल गुप्ता, पंकज कौशिक, अजिंद्र सुन्द्रियाल, प्रभात गंगोला एवं समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे I
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011