December 24, 2024
Screenshot_20241011_204442_Gallery.jpg
Spread the love

काशीपुर। पं. गोबिंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज प्रबंध समिति व प्रधानाचार्य के बीच का विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। अब प्रबंध समिति की चैयरमैन व उनकी प्रतिनिधि सदस्या ने प्रधानाचार्य और भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कॉलेज में हस्तक्षेप किए जाने की बात कही है।
शुक्रवार को अपने आवास पर प्रेसवार्ता कर समिति की चेयरमैन विमला गुड़िया व उनकी प्रतिनिधि डॉ. दीपिका गुड़िया ने कहा कि जीबी पंत इंटर कॉलेज के प्राधानाचार्य का निलंबन कर दिया गया है, जिसका नोटिस बीते दिवस प्रधानाचार्य के ऑफिस के बाहर चस्पा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य किसी नियम कानून को नहीं मानते, यहां तक की वह प्रबंध समिति के किसी भी निर्णय का पालन नहीं करते। कॉलेज प्राधानाचार्य व वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा ने उनके साथ अभ्रदता की। जिससे उन्हे मानसिक रूप से अघात हुआ है। भाजपा नेता ने इस रवैये से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला सुरक्षा व बेटी बचाओ के नारे को कलंकित किया है। आरोप लगाया कि भाजपा नेता राम मेहरोत्रा अपनी ही पार्टी के सिद्धांतो के खिलाफ कार्य करते है। उधर समिति चैयरमैन विमला गुड़िया ने उक्त भाजपा नेता पर कॉलेज में जबरन हस्तक्षेप कर कालेज का माहौल खराब करने का आरोप लगाया। साथ ही अपने रहते इस तरह के कार्य न होने की चेतावनी भी दी। उन्होंने भाजपा नेता राम मेहरोत्रा व प्रधानाचार्य अजय कौशिक पर आरोप लगाया कि वह स्कूल पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। सदस्यों की लिस्ट शिक्षा विभाग को दी है, लेकिन विभाग ने उसकी मंजूरी नहीं दी। उन्होंने कहा कि राम मेहरोत्रा धोधाखड़ी से मैनेजमेंट कमेटी में घुसना चाहते हैं। दीपिका गुड़िया ने कहा कि मेरी माता जी से पूर्व मेरे पिताजी स्व. सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया प्रबंधन समिति के अध्यक्ष थे। उनके कार्यकाल में स्कूल ने बहुत प्रगति की। मेरी माताजी उनके कार्य को आगे बढ़ा रही हैं, लेकिन कुछ लोग इसके आगे बढ़ने में व्यवधान डाल रहे हैं। दीपिका गुड़िया ने कहा कि राम मेहरोत्रा के द्वारा ही मेरे पति व उनके साथ गये अन्य कर्मचारियों के ऊपर हमला कराया गया। पुलिस के वहां मौजूद होने के बाद भी वहां का माहौल खराब कराया गया। उन्होंने पुलिस को तहरीर दे दी है और उन्हें विश्वास है कि पुलिस निष्पक्ष कार्यवाही करेगी। प्रेस वार्ता के दौरान विमल गुड़िया व विकल्प गुड़िया भी मौजूद थे। उधर, भाजपा नेता राम मेहरोत्रा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि प्रधानाचार्य कौशिक का फोन उनके पास आया, उन्होंने बताया कि इन लोगों ने दोनों गेट बंद करके मुझे यहां पर बंद कर दिया और मेरे साथ मारपीट की है। इस पर मैं वहां पहुंचा तो वहां पुलिस पहुंच चुकी थी। कालेज में कार्यरत सोनू नामक व्यक्ति ने अभद्रता की। इस दौरान दीपिका गुड़िया के पति नीरज आत्रेय भी मौजूद थे, जिसकी सीसीटीवी फुटेज चैक कराई जा सकती है‌‌। कालेज के मैनेजमेंट पर कब्जे के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए राम मेहरोत्रा ने मीडिया के माध्यम से यह बताना चाहता हूं कि यह मेरा उद्देश्य नहीं है। लेकिन मैनेजमेंट की तानाशाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेहरोत्रा ने कहा कि आरोप लगाने वाले खुद कब्जा किये बैठे हैं। अपने दुष्कृत्य छिपाने के लिए ये लोग लगातार प्रधानाचार्य कौशिक को नाहक परेशान करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा से ताल्लुक रखने वाले परिवार के प्रधानाचार्य कौशिक एक सच्चे इंसान हैं और मैं सच के साथ हूं। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वालों की जांच भी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *