December 24, 2024
Screenshot_20241012_180704_Gallery.jpg
Spread the love

काशीपुर। भाजपा के पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल एवं पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा ने आज प्रेसवार्ता कर कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत शिक्षा समिति ने चिट फंड में लाखों रुपए का फर्जी तरीके से अनुदान लिया है, जबकि उक्त संस्था को अनुदान लेने का हक नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि उक्त समिति के चुनाव सरकारी तरीके से कराए जाएं तथा जो जीतकर आए उसे उस समिति की सीट पर बैठाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी संस्थाओं का सरकारीकरण किया जाए। कहा कि वर्षों से उक्त समिति के पदाधिकारी उक्त संस्था पर कब्जा करना चाहते हैं। कहा कि उक्त समिति द्वारा लाखों रुपए के घोटाले किए गए हैं। चेतावनी दी कि स्कूल को अपनी बपौती न समझें। पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने एक पत्र उक्त समिति के खिलाफ शिक्षा विभाग को सौंप कर मांग की थी कि उक्त समिति के द्वारा किए गए घोटालों की जांच की जाए। इस पर शिक्षा विभाग द्वारा जांच की गई तो उक्त समिति के घोटाले जांच में सही पाए गए। इसी से छुब्ध होकर वह मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं । लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। वहीं, राम मेहरोत्रा ने कहा कि उन्होंने दीपिका गुड़िया एवं समिति के अन्य पदाधिकारियों के साथ किसी भी तरह की अभद्रता नहीं की है। वह एक षड्यंत्र के तहत अनर्गल आरोप लगा रही हैं। ज्ञात हो कि पं. गोविन्द बल्लभ पंत इंटर कालेज प्रबंध समिति व कालेज के प्रधानाचार्य के बीच वृहस्पतिवार को हुए विवाद के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीते रोज दीपिका गुड़िया इस मामले में पत्रकारों से मुखातिब हुईं, तो आज पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल एवं पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा ने संयुक्त रूप से मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *