December 24, 2024
Jugnu.jpg
Spread the love

देवभूमि व्यापार मंडल समिति शाखा काशीपुर ने एसडीएम अभय प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभय सिंह को ज्ञापन सौंपा है। नगर अध्यक्ष सुनील टंडन द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि बड़ा डाकखाना मोड़ से किला बाजार तक सड़क अत्यन्त संकरी व छोटी है। इसके अलावा ई-रिक्शा व चौपहिया वालों के चलने से हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। स्थिति इतनी खराब है कि आम नागरिकों का पैदल निकलना भी दूभर हो गया है। हर समय जाम बना रहता है। साथ ही हर समय जनहानि होने की आंशका भी बनी रहती है। ई-रिक्शा व चौपहिया वाहन वाले इस जाम को और बढ़ावा दे रहे हैं। त्यौहारी सीजन आरम्भ हो गया है। दीपावली पर बड़ी संख्या में लोग खरीदरी करने आते हैं। इन वाहनों के कारण आमजन को भारी परेशानी होती है। सुझाव दिया कि बद्री भवन मोड़, घास मंडी मोड़, बूरा बताशा मोड़, हल्वाई लाईन मोड़ व किला बिजली घर के समीप पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रहे। मांग की कि जनहित को देखते हुए बड़ा डाकखाना मोड़ से किले तक वन-वे ट्रैफिक कराने व उचित पुलिस बल के आदेश निर्गत किये जायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *