December 23, 2024
Screenshot_20241019_173946_WhatsApp.jpg
Spread the love

काशीपुर। केडीएफ़ आईआईएम के साथ मिल कर काशीपुर को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम में लगा है। जिसके लिये आईआईएम जो कि देश की अग्रणी संस्था है, ने अपने छात्रों को काशीपुर को केडीएफ़ को सहयोग देते हुए एक अधिकृत प्रोजेक्ट बनाने को दिया है। इस कार्य के लिये आईआईएम के फ़ाइनल वर्ष के चार छात्रों ने कार्य प्रारम्भ कर रखा है। केडीएफ़ ने खुशहाल काशीपुर के लिये काशीपुर को स्वच्छ, स्वस्थ एवं आत्मनिर्भर बनाने का नारा दिया है। इसी को संज्ञान में रखते हुए आईआईएम की टीम के साथ केडीएफ़ की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें काशीपुर की ज्वलंत समस्याओं में काशीपुर की साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, कम्यूनिटी सेंटर व बच्चों के खेलने के पार्क एवं लॉन का रखरखाव, ट्रैफिक एवं स्वास्थ्य आदि शहर की समस्या को निखिल कुमार नगर निगम पर अपनी रिपोर्ट बना रहे हैं ने जानकारी दी। काशीपुर के कृषक एवं उद्योग के बीच के तालमेल पर आशीष कैलरामैन रिपोर्ट बनायेंगे उनके द्वारा समस्त केंद्रीय योजनाओं को काशीपुर में लागू करवाने के केडीएफ़ की योजना पर कार्य करने हेतु प्रकाश डाला। काशीपुर को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने में मो. असमर ने अपनी रूपरेखा रखी। काशीपुर को शिक्षा के क्षेत्र में परिपूर्ण करने, जिससे काशीपुर के छात्रों का भविष्य उज्ज्वल हो सके। एस. नधा ने अपना प्रेजेंटेशन दिया जिससे काशीपुर को उत्तराखंड का शिक्षा का हब बनाया जा सके, पर विस्तृत चर्चा की गई।
विस्तृत चर्चा के बाद आवश्यक डेटा की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिये केडीएफ़ विभिन्न विभागों से तालमेल कर डेटा लेते हुए अगले एक माह में समस्त योजना को बनाकर उस के क्रियान्वयन पर कार्य करने के लिये उच्च अधिकारियों, मंत्रीगणों के साथ मिलकर काशीपुर की ख़ुशहाली के लिये सभी का सहयोग लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *