November 1, 2024
IMG-20241020-WA0025.jpg
Spread the love

तीन करोड़ रुपए से अधिक कीमत की स्मैक के साथ तीन शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर नशे का जाल फैलाया अगर, नशा तस्करों की तय हैं जेल की डगर, जी हा बिल्कुल सही कह रहे है हम उधमसिंहनगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने फिर नशा तस्करों कें खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलभट्टा क्षेत्र से एक किलो 58 ग्राम स्मैक बरामद की है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन करोड़ रुपए आंकी गई है इस मामले में एक महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार हुए है

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में ऊधमसिंहनगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है जानकारी के अनुसार पुलभट्टा थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा 19 अक्टूबर की शाम को वाहन चैकिग के दौरान शंकर फार्म कट के पास से एक कार बैगनार रजि0 न0 UP 14 CF 9528 को पकडा तथा कार मे सवार लोगों को संदिग्ध पाते हुए पुलिस द्वारा कडी पूछताछ की गई जिसमें तलाशी लेने पर तीनों व्यक्तियो से कुल o1 किलो 58 ग्राम स्मैक बरामद हुई है
पुलिस का कहना है की अभियुक्तो से पूछताछ में उनके द्वारा यह स्मैक फतेहगंज पश्चिमी निवासी रिफाकत पुत्र शखावत नि0 फतेहगंज पश्चिमी बरेली से लाकर सितारगंज में बेचने जा रहे थे पुलिस द्वार जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त खुर्शीद व आसमा पति पत्नी है जोकि पूर्व में भी एनडीपीएस में कई बार जेल जा चुके है तथा जिस रिफाकत से यह स्मैक आई है वह रिफाकत भी कई बार जेल जा चुका है रिफाकत की पत्नी रेशमा पूर्व में कई बार जेल जा चुकी है जिसका वर्तमान में देहान्त होने की खबर संज्ञान में आयी है अभियुक्तो से पूछताछ में यह बात भी प्रकाश में आयी है कि रिफाकत का अधिकतर बडी खेप में स्मैक देने का कारोबार ठाकुरद्वारा में है जहा से उनके द्वार स्मैक छोटे-छोटे रुप में अन्यत्र सप्लाई की जाती है
पुलिस के अनुसार इस मामले में कुछ नामों का खुलासा हुआ है जिनके सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 03 करोड रुपए से अधिक है
एसएसपी मणिकांत मिश्रा का कहना है की जनपद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी उन्होंने कहा नशे के सम्बंध में कोई भी व्यक्ति उनके सरकारी नंबर पर जानकारी दे सकता है जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और पुरस्कार भी दिया जाएगा

पुलिस की गिरफ्त में आए अभियुक्त

1- सानू पुत्र रहीश अहमद निवासी मोहल्ला अंसारी वार्ड नम्बर 08 रामकटोरी के पास फतेहगंज पश्चिमी थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली उ0प्र0
2-खुर्शीद पुत्र अली हसन निवासी अलीखाँ मोहल्ला हजरतनगर थाना काशीपुर जिला उधमसिहनगर
3-आसमा पत्नी खुर्शीद निवासी अलीखाँ मोहल्ला हजरतनगर थाना काशीपुर जिला उधमसिहनगर हाल पता ग्राम मिसरवाला थाना कुण्डा उधमसिहनगर

बरामदगी
1- 1.58 किलोग्राम स्मैक
2- कार वैगनआर रजि0 न0 UP 14 CF 9528

मामले में वांछित अभियुक्त

1- रिफाकत पुत्र शखावत नि0 फतेहगंज पश्चिमी बरेली
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त रिफाकत के विरुद्ध थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली उत्तर प्रदेश में 15 अभियोग पंजीकृत है।

2- खुर्शीद पुत्र अली हसन निवासी अलीखाँ मोहल्ला हजरतनगर थाना काशीपुर जिला उधमसिहनगर के विरुद्ध 03 अभियोग NDPS ACT के पंजीकृत है जिनकी जानकारी की जा रही है।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष रविन्द्र सिह विष्ट ,
उ0नि0 पंकज कुमार, उ0नि0 धीरज वर्मा , उ0नि0 रिनी चौहान , हे0का0 धरमवीर सिह, का0 महेन्द्र सिह बिष्ट , का0दीपक विष्ट,का0 चारू पन्त,का0 ममता शामिल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *