काशीपुर। यूवी कॉम द्वारा युवराज सिंह फाउंडेशन की ओर से ग्राम कनकपुर में यूनिवर्सल इंडस्टरीज के सहयोग से निःशुल्क स्तन कैंसर जाँच शिविर यूनिवर्सल कारखाना परिसर में लगाया गया। इस जांच शिविर में यूनिवर्सल इंडस्ट्रीज की करीब 40 महिला कर्मचारियों ने अपनी जांच कराई, जिसमें सभी महिलाएं स्वस्थ पाई गईं। जांच शिविर में कनकपुर ग्राम की महिलाओं ने भी अपनी जांच कराई। शिविर में अपनी टीम के साथ पहुंचीं डॉक्टर गार्गी ने कहा कि युवराज सिंह फाउंडेशन द्वारा यूवी कॉम के साथ स्तन कैंसर पर प्रोजेक्ट चला रही है। युवराज सिंह फाउंडेशन पहले भी बहुत सारे कैंसर रिलेटेड प्रोजेक्ट्स में काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि इसी साल हम लोगों ने अभी भारत के 15 राज्यों में यह एवरेस्ट कैंसर वाला प्रोजेक्ट स्टार्ट किया है जिसका उद्देश्य है कि लोगों में इसकी जागरूकता फैलायें। इसमें स्क्रीनिंग मुफ्त की जाती है। कहा कि हमारे पास एक मशीन है जिसको हम ब्रेस्ट आई, ब्रेस्ट डिवाइस बोलते हैं। उस डिवाइस से हम स्क्रीनिंग करके यह पता लगा सकते हैं कि कोई गांठ तो नहीं है। यह जांच हम मुफ्त में करते हैं। बताया कि हम उधम सिंह नगर में यह प्रोजेक्ट अभी एक साल के लिए चलाने वाले हैं। अब तक हमने काफी सारे काम किए हैं। जैसे, बहुत सारे प्राइमरी हेल्थ सेंटर में काम किया है। बहुत सारे स्कूल में काम किए हैं और कॉर्बेट लेडी सर्कल के थ्रू हमने इस महीने कम से कम 20 से ज्यादा ही काम कंडक्ट कराए हैं। हमारी संस्था का मानना है, उसका टैगलाइन भी है कि स्वस्थ महिला स्वस्थ भारत। अगर महिलाएं स्वस्थ रहेंगी तो हमारा भारत प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि सामान्यत: महिलाएं आपस में स्तन रिलेटेड किसी भी चीज के बारे में बातचीत नहीं करतीज हैं। हम लोग ऐसे ऐसे कम्युनिटीज में जाते हैं जहां पर जागरूकता का अभाव है। उनको इस संबंध में आसान शब्दों में बताने की कोशिश करते हैं। वहीं, कोविड-19 सर्कल की चेयरपर्सन खुश्बू रावल ने कहा कि यूवी कॉम के साथ स्तन कैंसर जांच कैंप लगाया गया है। हमारा उद्देश्य है कि हम अधिक से अधिक कि महिलाओं तक पहुंचे और उनको स्तन कैंसर के बारे में जानकारी दें। कैंसर आज आम बीमारी हो गई है। हर 6 मिनट में एक महिला के अंदर कैंसर पाया जाता है। स्पेसिफिकली कैंसर क्या है, कैसे बढ़ता है, सिम्टम्स क्या है? अगर आपको हल्का सा भी कहीं दर्द हो रहा है तो आप कब डॉक्टर के पास जाएं, आपको क्या जानकारी होनी चाहिए उसके बारे में कैसे पता कर सकते हैं। बताया कि कैंसर अगर आप फर्स्ट स्टेज पर पकड़ लें तो वह ठीक हो सकता है। कैसे आप इलाज कराकर उससे अपने आप को बचा सकते हैं, इसके प्रति जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इस मौके पर यूनिवर्सल इंडस्ट्रीज के एमडी विनीत रावल तथा उनके सुपुत्र विभूध रावल के साथ कंपनी के कर्मचारियों समेत डॉक्टर गार्गी टीम से डॉक्टर अदिति, डॉक्टर शगुन, डॉक्टर रूबी व डॉक्टर उमंग आदि उपस्थित रहे।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011