December 23, 2024
IMG-20241021-WA0037.jpg
Spread the love

ढकिया रोड कुंडेश्वरी काशीपुर में स्थित ओरिसन स्कॉलास्टिका की प्रबंधिका श्रीमती उमा वात्सल्य को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए उधमसिंह नगर एसोसिएशन आफ इंडिपेंडेंट स्कूल्स ने एजुकेशन स्टालवार्ट अवार्ड से नवाजा है।
उधमसिंहनगर एसोसिएशन आफ इंडिपेंडेंट स्कूल द्वारा एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीएसई देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी मनीष अग्रवाल जी रहे।
सीबीएसई देहरादून के क्षेत्रीय निदेशक मनीष अग्रवाल ने शॉल ओढ़ाकर एवं ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया। उन्हाेंने कहा कि एक छोटे से क्षेत्र में शिक्षा के मानकों को ऊपर उठाना यह हमारी स्कूली यात्रा में एक विशेष दिन है।
विद्यालय प्रबंधिका ने इसका श्रेय अपने क्षेत्र के अभिभावकों एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ को दिया।
यह सम्मान समारोह रुद्रपुर स्थित आर्क होटल में आयोजित किया गया।
विद्यालय प्रबंधिका श्रीमती उमा वात्सल्य ने ऊधमसिंह नगर एसोसिएशन का भी धन्यवाद किया।
विद्यालय प्रबंधिका श्रीमती उमा वात्सल्य को यह पुरस्कार मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। यह सम्मान प्राप्त होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जगतार सिंह पन्नू एवं शिक्षक,अभिभावकों, व
विद्यालय के समस्त स्टाफ ने भी शुभकामनाएं दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *