December 24, 2024
Screenshot_20241111_195852_WhatsApp.jpg
Spread the love

काशीपुर – मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में इस बुधवार, 13 नवंबर को 12वां वार्षिक कार्निवल बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस आयोजन को लेकर छात्रों में खासा उत्साह है, और स्कूल प्रशासन भी इस कार्यक्रम को यादगार बनाने की पूरी तैयारी में जुटा है।

कार्निवल में बच्चों के मनोरंजन के लिए कई दिलचस्प खेलों का आयोजन होगा, जिनमें हूपला, ब्रेक द टीथ, लकी व्हील, शूट द बैलून, और फॉर्चून व्हील जैसे गेम्स शामिल हैं। ये खेल हर साल बच्चों के आकर्षण का केंद्र होते हैं, और बच्चे इनका आनंद बड़े चाव से लेते हैं।

इस कार्यक्रम का एक और खास आकर्षण फूड प्लाज़ा होगा, जहां बच्चों की पसंद को ध्यान में रखते हुए तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध होंगे।

कार्निवल का मुख्य आकर्षण ‘टैलेंट हंट शो’ होगा, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विशेष स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा, इसके साथ ही सांत्वना पुरस्कार दिए जायेंगे। बच्चों ने भी अभिभावकों के आनंद के लिए रंगारंग नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यालय के चारों हाउस में होने वाली ग्रुप डांस प्रतियोगिता है, इन चारों हाउस में से जो भी हाउस विजेता रहेगा वह विद्यालय के वार्षिक उत्सव में भी अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देगा।

इसके अलावा, इस बार के कार्निवल में ‘लकी ड्रॉ’ की भी व्यवस्था है। स्कूल से मिले कूपन को जमा करके अभिभावक और छात्र लकी ड्रॉ में हिस्सा ले सकते हैं। ड्रॉ के अंत में तीन विजेताओं का नाम घोषित किया जाएगा, जिन्हें विशेष इनाम दिए जाएंगे।

यह कार्निवल सुबह 11:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक खुला रहेगा, और इसमें काशीपुर के सभी अभिभावक और छात्र शामिल होकर इस खास अवसर का आनंद ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *