काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में आज दिनांक 20 नवंबर 2024 को कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । उक्त जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के आयोजक सचिव पवन कुमार बख्शी ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर नागेंद्र शर्मा, विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं चयन करता श्री जगदीश यादव ,चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय , ने मां सरस्वती एवं संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र गुड़िया जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित एवं पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । मुख्य अतिथि डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ने इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के प्रति समर्पण ही किसी खिलाड़ी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचता है इसलिए हर खिलाड़ी को वह जिस भी खेल से जुड़ा है उसके प्रति पूर्ण रूप से समर्पण होना अति आवश्यक है उन्होंने उक्त प्रतियोगिता हेतु सभी खिलाड़ियों से खेल भावना का परिचय देने की अपील करते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट के पश्चात विश्वविद्यालय टीम का चयन किया जाएगा विश्वविद्यालय की टीम आगामी 23 नवंबर को लालकुआं से गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के लिए टीम मैनेजर महिमा भंडारी काशीपुर एवं ललित सिंह बिष्ट नैनीताल के नेतृत्व में रवाना होगी जहां पर 25 से 28 नवम्बर के बीच नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय हेतु प्रतियोगिता का आयोजन होगा। डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय ने उक्त प्रतियोगिता हेतु अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉक्टर नागेंद्र सर का जो विशेष लगाव एस सी गुड़िया आई एम टी संस्थान पर खेल आयोजन हेतु रहता है उसके लिए पूरी प्रबंध समिति आपका आभार व्यक्त करती है उन्होंने कहा की जो भी जिम्मेदारी भविष्य में भी संस्थान को दी जाएगी उसका भी हम पूर्ण मानो योग्य के साथ संचालन करेंगे उन्होंने संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया की ओर से सभी खिलाड़ियों को साधुवाद दिया। इससे पूर्व अतिथियों का बुके भेंटकर एवं बैच अलंकरण कर स्वागत सत्कार किया गया। प्रतियोगिता में डीएसबी केंपस नैनीताल, एमबीपीजी हल्द्वानी एवं राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर सहित कुल 3 टीम प्रतिभा कर रहे हैं प्रतियोगिता का प्रथम मैच नैनीताल और एमबीपीजी हल्द्वानी के मध्य खेला गया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉक्टर केवल कुमार, प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल, श्रीमती मिथलेश यादव, टीम मैनेजर डॉक्टर सचिन वोहरा, श्रीमती अनिता वोहरा , महिमा भंडारी, सुनील एवं रवि कुमार सहित संस्थान की फैकल्टी व स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा प्रभारी पंकज रावत द्वारा किया गया ।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011