December 24, 2024
Jugnu.jpg
Spread the love


काशीपुर। रामनगर रोड स्थित श्रीराम इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी अपने छात्रों को व्यक्तिगत करियर काउंसलिंग, नियमित प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, मजबूत उद्योग संबंधों और कौशल विकास के प्रति समर्पण के माध्यम से उत्कृष्ट प्लेसमेंट हासिल करने में मदद करने के लिए प्रतिब( है। इन्हीं प्रयासों से श्रीराम संस्थान को अपने स्थापना वर्ष सन् 2004 से ही बेहतरीन प्लेसमेंट दरें प्राप्त हुई हैं और आगे भी जारी रहेंगी, जो आधुनिक दुनिया में छात्रों की सफलता के प्रति उनकी प्रतिब(ता को प्रदर्शित करती हैं। 2024 के प्लेसमेंट सत्र के लिए श्रीराम संस्थान के प्लेसमेंट रिकॉर्ड ने एक बार फिर शानदार परिणाम दिखाए हैं, जिसमें श्रीराम संस्थान के छात्र-छात्राओं का विभिन्न प्रसि( बहुराष्ट्रीय कंपनियों में चयन हुआ है। इसी क्रम में संस्थान के बीसीए के दो और छात्रों दीपांशू जोशी एवं चरनदीप सिंह का चयन टीसीएस के लिए हुआ है। इनकी यह सफलता कोई अकेली सफलता नहीं है, क्योंकि श्रीराम संस्थान के हजारों पूर्व छात्र भी प्रसि( बहुराष्ट्रीय कंपनियों में अच्छे पैकेज पर काम कर रहे हैं। दीपांशू एवं चरनदीप ने अपनी सफलता का श्रेय श्रीराम संस्थान में मिले मजबूत फंडामेंटल्स और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग को दिया और कहा कि उनकी यह उपलब्धि श्रीराम संस्थान द्वारा प्रदान की जाने वाली उत्कृष्टशिक्षा और प्रशिक्षण की गुणवत्ता का परिणाम है। संस्थान के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो. ;डॉ.द्ध योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ. एसएस कुशवाहा, बीसीए विभाग विभागाध्यक्ष बलविन्दर सिंह एवं समस्त प्रवक्ताओं ने दीपांशू जोशी एवं चरनदीप सिंहके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *