काशीपुर। एक व्यक्ति ने एक स्टोन क्रशर के मालिक पर अवैध खनन कर रेता चोरी करने और उसका मर्डर करवाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। ग्राम घोसीपुरा, पट्टी कला, थाना स्वार, जिला रामपुर निवासी अहसान अली पुत्र कादम हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका ग्राम नूरपुर, काशीपुर में एक खेत है, जिसमें से रात्रि मे लोग अवैध खनन करके रेता चोरी करते हैं। दिनांक 04/05 नवंबर की रात 10 बजे उसका मुंशी शरीफ अहमद पुत्र छोटे उक्त खेत को देखने गया कि कोई रेता चोरी तो नहीं कर रहा है। अहसान अली ने बताया कि जैसे ही उसका मुंशी शरीफ उक्त खेत पर पहुंचा तो देखा कि यूके क्रशर का मालिक नूरपुर में अवैध खनन कर रेता चोरी कर रहा था। उसके मुंशी ने उनका विरोध करते हुए पूछा कि आप अवैध खनन कर रेता चोरी क्यों कर रहे हो तो उक्त क्रशर के मालिक ने गन्दी-2 गालियां देना शुरू कर दी। उसके मना करने पर कि आप गालियां क्यों दे रहे हो तो उक्त क्रशर मालिक बोला तू मुझे जानता नहीं है। मैं इस क्षेत्र का डॉन हूं। अहसान अली ने बताया कि रात्रि के 10.30 बजे क्रशर मालिक ने उसे फोन कर गन्दी-गन्दी गालियां देते हुऐ कहा कि मैं यहां पर किसी को भी खनन नहीं करने दूंगा। ज्यादा बोलोगे तो अपने साथी राजा से तुम्हारा मर्डर करवा दूंगा। उसने आइंदा मौका मिलने पर जान से मारने की धमकी दी है। अहसान ने उक्त क्रशर मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। अहसान अली की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त स्टोन क्रशर के मालिक सहित 2 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011