काशीपुर। मालधन चौड़ डिग्री कालेज में कार्यरत एक कर्मचारी के आवास के दरवाजे को धक्का देकर उसे तोड़ते हुए अलमीरा का लॉक तोड़कर उसमें रखी करीब 40 हजार रुपए की नकदी समेत दो लाख रुपए मूल्य के जेवरात चोरी कर ले जाने के मामले में पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया है। कुंडेश्वरी रोड स्थित अपना घर
बी 50 निवासी कपिल आर्य मालधन चौड़, रामनगर स्थित इंटर कॉलेज में कर्मचारी है। गुरुवार रात वह परिजनों के साथ आवास विकास कालोनी में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात वापस लौटे तो पीछे का दरवाजा खुला हुआ था। चोर अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखी 40 हजार रुपए की नकदी और करीब दो लाख रुपए मूल्य के सोने के जेवरात
एक जोड़ी झुमकी, टॉप्स, रिंग आदि चोरी कर ले गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली के एसएसआई सतीश शर्मा ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011