काशीपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज महाराणा प्रताप चौक पर गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर लगे गंभीर आरोपों को लेकर उद्योगपति गौतम अडानी व उनके सहयोगियों का पुतला दहन किया इस दौरान कांग्रेस जनों ने कहा कि अमेरिकी प्रतिभूति विनिमय आयोग ( एस ई सी) ने अडानी पर भारत में सौर ऊर्जा अनुबंधों को हासिल करने के लिए 2000 करोड़ रुपए की रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है। इन अनुबंधों से अडानी ने 16,000 करोड़ से अधिक का लाभ अर्जित किया।
तथा आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में रिश्वत देकर सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल किए गए। भाजपा शासित राजस्थान और महाराष्ट्र में भी इसी तरह का पैटर्न देखा गया। कहा कि यह कांग्रेस के
“हम अडानी के हैं कौन” अभियान को सही साबित करता है, जिसमें प्रधानमंत्री और अडानी के बीच करीबी संबंधों पर सवाल उठाए गए थे।
आक्रोशित कांग्रेसियों ने सेबी, ईडी, सीबीआई, और आयकर विभाग पर अडानी के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी संस्थाएं अडानी की जांच कर रही हैं, लेकिन भारत की जांच एजेंसियां उनके खिलाफ मौन हैं। आरोप लगाया कि इन एजेंसियों का दुरुपयोग कर प्रधानमंत्री ने अडानी को हवाई अड्डों, बंदरगाहों, मीडिया कंपनियों, और सीमेंट संयंत्रों के अधिग्रहण में मदद पहुंचाई।
कांग्रेसियों ने बताया कि SEC ने अडानी पर अमेरिकी कानून एफसीपीए और प्रतिभूति धोखाधड़ी का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। केन्या के राष्ट्रपति ने भी अडानी के साथ हुए सभी अनुबंध रद्द कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि अडानी की धोखाधड़ी का खुलासा होने से भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट आई, जिससे निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अडानी पर लगे आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और सरकारी एजेंसियां 2000 करोड़ रुपए की रिश्वतखोरी पर चुप क्यों हैं, जबकि विपक्ष के नेताओं को छोटे आरोपों पर गिरफ्तार कर लिया जाता है। इस दौरान पुतला दहन करने वालों में महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अरुण चौहान संदीप सहगल एडवोकेट, राजू छीना,हनीफ गुड्डू, अनीस अंसारी,मोहम्मद आरिफ सैफी,नौशादअंसारी, शाह आलम, इदरीस अंसारी, फिरोज हुसैन, नितिन कौशिक,डॉक्टर अशफ़ाक, अनिल शर्मा, मंसूर अली मंसूरी माम कांग्रेस जन मौजूद रहे
संपादक: जुगनू खबर
संपर्क: +91 94125 28011